नासिक सड़क हादसा
Nasik News: सटाणा-ताहाराबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर वनोली फाटा के पास राज्य परिवहन महामंडल की बस और बाइक में सोमवार 8 सितंबर सुबह करीब 11 बजे जबरदस्त टक्कर हुई। इस हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोविंद कालू पवार (50), विकास उर्फ विकी दयाराम माली (19) और रोशन दयाराम माली (20) के रूप में हुई है।
हादसा उस समय हुआ जब वसई आगार की बस (MH-14 LX 8849) नंदुरबार से वसई की ओर जा रही थी और वीरगांव के पास सामने से आ रही बाइक (MH-41 BS 4124) से भिड़ गई। ग्रामीण अस्पताल में शव का पंचनामा करने के बाद शोकाकुल वातावरण में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने बस चालक मारुति साठे (वसई) को हिरासत में लिया है। विकास और रोशन दोनों सगे भाई होने से उनके परिवार पर गहरा सदमा टूटा है।
इसी दिन सुबह करीब 6 बजे मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग पर दुशिंगवाडी शिवार क्षेत्र में एक कार अचानक आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई। धुआं निकलते देख चालक ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की और दोनों सवार सुरक्षित बाहर निकल आए। इस घटना में जनहानि नहीं हुई।
चांदवड तहसील के शिंगवे शिवार क्षेत्र में रविवार देर रात हुए हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान वसंत दत्तात्रय बागूल (रा. आहेरखेडे, चांदवड) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, उनका पुत्र तेजस वसंत बागूल (25) उन्हें इलाज के लिए मनमाड ले जा रहा था।
यह भी पढ़ें- 23 नवंबर को नेवी हाफ मैराथन, 18 हजार धावक उतरेंगे ट्रैक पर, नौसेना दिवस का होगा आगाज
इस दौरान लासलगांव मार्ग पर सड़क पार करने के लिए रुकते ही पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक (MH-41 AK 1295) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल वसंत बागूल ने मौके पर दम तोड़ दिया। इस मामले में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चांदवड पुलिस कर रही है।