
दिवाली में दहशत फैलाने वाले 'भाई' अब पुलिस की गिरफ्त में, कई अपराधी शहर छोड़कर भागे
Nashik News: यह मानते हुए कि दिवाली त्योहार के दौरान पुलिस बंदोबस्त में व्यस्त होगी, समाज में दहशत पैदा करने और सोशल मीडिया पर खुली चुनौती देने वालों के खिलाफ पुलिस ने अपना दबदबा कायम रखा है. नागरिकों की शिकायतों और सोशल मीडिया से मिली धमकियों के आधार पर अपराधियों को पकड़कर, पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि ‘नाशिक जिला कानून का जिला’ है. पिछले एक महीने से चल रहे पुलिस के इस अभियान में बड़े-बड़े ‘भाई’ भी सीधे किए जा रहे हैं और पुलिस ने उनकी सरेआम बारात निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
पुलिस की इस कार्रवाई का सभी वर्गों में स्वागत किया जा रहा है. गली-मोहल्लों के गुंडों की दादागिरी से डरकर चुप रहने वाले नागरिकों ने भी अब हिम्मत करके आगे आना शुरू कर दिया है. इसी वजह से कई अपराधियों पर एक से अधिक गंभीर मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अपराधियों को लगने लगा है कि उनकी ‘अब खैर नहीं’ है. परिणामस्वरूप, कुछ ने शहर से भागने का रास्ता चुना है, तो कुछ ने शांत रहना ही बेहतर समझा है. दूसरी ओर, पुलिस अभी भी ‘एक्शन मोड’ में है और सोशल मीडिया का प्रभावी ढंग से उपयोग करके, अपराधियों पर रोज होने वाली कार्रवाई की सचित्र जानकारी प्रसारित कर रही है, जिससे यह दिखाया जा रहा है कि ‘राज्य कानून का है’. पुलिस ने दिवाली त्योहार के दौरान अपने परिवार के लिए निकाले गए समय में से भी समय निकालकर मुस्तैदी से बंदोबस्त की भूमिका निभाई है.
पहली घटना: पुराने नाशिक में पुलिस को खुली चुनौती :
दो दिन पहले, पुराने नाशिक में एक कुख्यात अपराधी ने गली में एक मामूली विवाद को लेकर दहशत फैलाई. आस-पास के नागरिकों ने उसे समझाने की कोशिश की. इसी बीच, एक युवक ने उसकी दहशत और गुंडागर्दी का वीडियो प्रसारित करते हुए कहा, रुको 112 को बताता हूं. इस पर गुंडे ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कहा, मेरा कोई …नहीं कर सकता. इस चुनौती के बाद, भद्रकाली पुलिस और गुंडा विरोधी दस्ते ने कुछ ही देर में उसे पकड़ लिया. पुलिस स्टेशन के परिसर में ही उसे ‘सबक सिखाया’ गया और माफी माँगने पर मजबूर किया गया. नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- सोहेल ने विशाल बनकर किया लव जिहाद…जबरन धर्मांतरण कराकर पत्नी को देह व्यापार में धकेला
दूसरी घटना: पंचवटी में कोयता लेकर तोड़फोड़
ऐसी ही एक घटना पंचवटी इलाके में सामने आई, जहां रात के समय हाथ में कोयता (धारदार हथियार) लेकर एक अपराधी ने गली में खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ की और नागरिकों के घरों पर लातें मारी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पंचवटी पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया और सुबह ही अपना मिशन पूरा किया. अपराधी को रस्सी से बांधकर पकड़ा गया. इस कार्रवाई का परिणाम यह रहा कि पिछले दो दिनों से पंचवटी में ऐसी हिम्मत किसी ने नहीं की है.






