अजय बागुल, नासिक पुलिस (pic credit; social media)
Nashik Police Operation Cleanup Campaign: नासिक में बढ़ती गुंडागर्दी और अपराध पर लगाम लगाने के लिए नाशिक पुलिस ने चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीनअप’ अभियान को बड़ी सफलता मिली है। गंगापुर क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में भाजपा नेता सुनील बागूल के भतीजे अजय बागूल को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने अजय बागूल के साथ पप्पू जाधव और सचिन कुमावत को भी हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय ने 17 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है।
इस कार्रवाई के बाद शहर में अपराधियों और गुंडों में भय का माहौल फैल गया है। अभियान के तहत अब तक कुल 2571 उपद्रवियों पर शिकंजा कसा गया है। 8465 स्थानों पर स्टॉप एंड सर्व अभियान चलाया गया, अवैध हथियार रखने वाले 34 लोगों को दबोचा गया और 19 मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए।
तडीपार आदेश का उल्लंघन करने पर 20 अपराधियों पर मामला दर्ज हुआ, जबकि सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी बढ़ाने वाले 60-65 लोगों पर 12 मामले दर्ज किए गए।
इसे भी पढ़ें- मालेगांव पुलिस ने किया ऑपरेशन क्लीन, छावनी पुलिस के एक्शन से मचा हडकंप
गंगापुर गोलीबारी कांड के मुख्य आरोपी तुकाराम चोथवे और अजय बोरिसा अब भी फरार हैं। इसी तरह आईटीआई सिग्नल परिसर के बाहर हुई गोलीबारी में शामिल अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के पदाधिकारी प्रकाश लोंढे, दीपक लोंढे और भूषण लोंढे पर भी मामला दर्ज है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल वाहन और पिस्तौल जब्त कर अपनी कार्रवाई की गंभीरता जाहिर की है।
पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के आदेशानुसार नाबालिग अपराधियों और उनके माता-पिता की काउंसलिंग भी की गई है, ताकि उन्हें अपराध की दुनिया से दूर रखा जा सके। त्र्यंबकेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र में विशेष कार्रवाई में हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस अभियान ने शहर में कानून का राज स्थापित किया है और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया है। पुलिस की सक्रियता और अभियान की गंभीरता ने माफिया के हौसले पस्त कर दिए हैं और अपराधियों को अब छिपकर ही काम करना पड़ रहा है।