
चाइनीज मांजा (सौ. सोशल मीडिया )
Nashik News In Hindi: मकर संक्रांति के त्योहार से पहले शहर और ग्रामीण इलाकों में जानलेवा नायलॉन मांजा का कहर शुरू हो गया है। सड़कों पर चलने वाले राहगीरों और बेगुनाह पक्षियों की जान पर बन आई है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए पूर्व सांसद समीर भुजबल ने नायलॉन मांजा बेचने और इसका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
उन्होंने इस संबंध में नाशिक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रम पाटिल को एक पत्र सौंपा है। समीर भुजबल ने अपने पत्र में जिले में हुई हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए गहरी चिंता व्यक्त की है।
नाशिक शहर में व्याज के नाम पर आम जनता को लूटने वाले अवैध साहूकारों के खिलाफ अंबड पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी के पास से जबरन कब्जे में ली गई पांच गाड़ियां जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत 18.40 लाख रुपये आंकी गई है।
ये भी पढ़ें :- Nashik: नन्हें मुन्नों के लिए ‘वरदान’ बना जिला अस्पताल, 1,596 मासूमों की बची जान
पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, पुलिस उपायुक्त (परिमंडल 2) किशोर काले और सहायक पुलिस आयुक्त सचिन बारी ने शहर में बिना लाइसेंस के साहूकारी करने वालों और डरा-धमकाकर पैसे वसूलने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान छेड़ने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में अंबड पुलिस ने जाल बिछाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 5 गाड़ियां (जो कर्जदारों से जबरन छीनी गई थीं)। कुल बरामदगी मूल्यः 18 लाख 40 हजार रुपये। अंबड पुलिस ने स्पष्ट किया है कि लाइसेंस के बिना कर्ज देना और बदले में संपत्ति या वाहन को अवैध रूप से कब्जे में लेना एक गंभीर अपराध है।






