प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Election: नासिक मनपा चुनाव में को हुए बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने नासिक में कार्यकर्ताओं की संकल्प सभा लेकर उनमें नया जोश भरा। उन्होंने कहा कि नासिक में हुई घटनाओं की पार्टी ने गंभीरता से दखल ली है और इस पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी की जीत के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो भी गलतियां हुई हैं, उन्हें मेरी गलतियां मानिए, मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं- ऐसा कहकर इस विषय पर विराम लगाने का आग्रह किया।
श्रद्धा लॉन्स में हुई इस सभा में मंत्री गिरीश महाजन, भाजपा शहराध्यक्ष सुनील केदार, विधायक प्रा। देवयानी फरांदे, सीमा हिरे, विधायक अपूर्व हिरे, वरिष्ठ नेता सावजी, विजय साने सहित कई प्रमुख नेता मंच पर उपस्थित थे। वहीं सभी प्रभागों के उम्मीदवारों को आगे की पंक्तियों में बैठाया गया।
चव्हाण ने कहा कि मनपा चुनाव में सभी को एकजुट रहना जरूरी है और भाजपा का महापौर बनाना लक्ष्य है। अगले 10 दिनों में सभी मतभेद भूलकर प्रचार में पूरी ताकत से जुट जाने का संदेश दिया।
विकसित भारत, विकसित महाराष्ट्र के साथ-साथ विकसित नासिक का निर्माण करना है। एक विचारधारा की सत्ता होने पर ही नीतियां प्रभावी ढंग से लागू होती हैं-ऐसा कहते हुए उन्होंने मजबूती से काम करने का आह्वान किया।
मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि भाजपा सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि एक परिवार है। पुराने और नए सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को मिलकर काम करना है। जिन सीटों पर हम कभी नहीं जीते, वहां के बड़े नेता भी अब हमारे साथ आए हैं, इसलिए नासिक में 100 प्लस का आंकड़ा पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें:-सिंहस्थ तैयारी तेज: कुशावर्त कुंड में लगेगी आधुनिक जलशुद्धिकरण प्रणाली, कुंड होगा 3 घंटे में स्वच्छ
उन्होंने बताया कि 122 सीटों के लिए करीब 1200 इच्छुक थे, इसलिए सभी को टिकट देना संभव नहीं था और इसी कारण कुछ कार्यकर्ता नाराज हुए, लेकिन अब गुस्सा भूलना होगा। 16 तारीख को जब नतीजे आएंगे, तब प्रमुख 10 मनपाओं में महायुति का महापौर होगा-ऐसा विश्वास जताया।