प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik NMC Election 2025 News: नाशिक महानगरपालिका चुनाव की तारीखों के एलान ने शहर की कड़ाके की ठंड में चुनावी गर्माहट पैदा कर दी है। एक ओर जहां प्रशासनिक अमला चुनाव की तैयारियों में जुट गया है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में बैठकों, साक्षात्कारों (इंटरव्यू) और मुलाकातों का दौर चरम पर है।
टिकट पाने की होड़ में इच्छुक उम्मीदवार अपने आकाओं की चौखट पर दस्तक दे रहे हैं। 122 सीटों के लिए होने वाले इस पंचवार्षिक चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होने वाली है।
नामांकन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। समय कम होने के कारण उम्मीदवार जल्द से जल्द टिकट की घोषणा चाहते है। कई उम्मीदवारों ने सुरक्षित कदम उठाते हुए ‘ना हरकत प्रमाण पत्र’ (NOC) लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि टिकट मिलते ही पर्चा भरा जा सके, विशेषज्ञ सलाहकारों की भी डिमांड बढ़ गई है।
भाजपा ने चुनावी घोषणा के बाद अपनी साक्षात्कार प्रक्रिया की गति दोगुनी कर दी है। 1,000 से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों की भीड़ को देखते हुए पार्टी ने दो अलग-अलग पैनल बनाए है।
समय की कमी के कारण प्रत्येक उम्मीदवार को अपनी बात रखने के लिए मात्र 3 से 4 मिनट का समय दिया गया, जिससे कई दावेदारों ने असंतोष व्यक्त किया है।
पूर्व सांसद समीर भुजबल की मौजूदगी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साक्षात्कार बुधवार से ‘भुजबल फार्म’ में शुरू हुए। पहले दिन प्रभाग क्रमांक 1 से 31 तक के दावेदारों को परखा गया।
शहर अध्यक्ष रंजन ठाकरे और प्रदेश महासचिव दिलीप खैरे सहित वरिष्ठ नेता उम्मीदवारों की क्षमता और जनसंपर्क की जांच कर रहे है। यहां उमड़ी भीड़ पार्टी के भीतर मचे आंतरिक उत्साह को दर्शा रही है।
यह भी पढ़ें:-Nashik: मृत्यु के बाद भी संघर्ष, बारिश में खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार की मजबूरी