नासिक GPO पर हमला (pic credit; social media)
Nashik GPO Attacked: नासिक लाखलगांव के ग्राम पंचायत अधिकारी (GPO) नरेंद्र सखाराम शिरसाठ (48) के साथ एक सनसनीखेज घटना घटी है। शुक्रवार को उनके कार्यालय में एक व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया। यह घटना पूरे सरकारी महकमे में हड़कंप मचा गई।
GPO शिरसाठ ने पुलिस को जानकारी दी कि संदिग्ध आरोपी समाधान जाधव उनके कार्यालय में घुस आया और उनके ऊपर मिट्टी का तेल (पेट्रोल) डालने लगा। जाधव का गांव में एक रेस्तरां है और वह अवैध रूप से शराब बेचता था। ग्राम पंचायत ने अवैध कारोबार को रोकने के लिए प्रस्ताव पारित किया था। इसी कार्रवाई से नाराज जाधव ने यह खतरनाक कदम उठाया।
घटना के तुरंत बाद शिरसाठ का इलाज कराया गया। इसके बाद उन्होंने आडगांव पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान जाधव को हिरासत में ले लिया। पूछताछ जारी है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Amravati में पेट्रोल पंप मालिक की नृशंस हत्या, चचेरे भाई ने दी थी 10 लाख की सुपारी!
पुलिस ने बताया कि आरोपी जाधव के साथ पेट्रोल से भरी बोतल, अन्य संदिग्ध सामग्री और घटनास्थल से जुड़े सबूत जब्त किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना ने ग्राम पंचायत के कर्मचारियों की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर किया है।
GPO शिरसाठ ने पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने गांव में अवैध कारोबार पर नजर रखी और लोगों को समझाइश दी कि किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस घटना ने न केवल ग्राम पंचायत कार्यालय की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं बल्कि अवैध व्यापार के खिलाफ सख्ती दिखाने वाले अधिकारियों के लिए खतरे को भी सामने रखा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून को हाथ में लेने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।