मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (pic credit; social media)
Nashik-Dhulia Defence Corridor: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दिल्ली दौरे से नाशिक और धुलिया जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। शनिवार को फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने राज्य में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज की मांग रखी । इसी दौरान उन्होंने नासिक-धुलिया सहित तीन डिफेंस कॉरिडोर बनाने का महत्वकांक्षी प्रस्ताव भी पीएम मोदी को सौंपा।
सितंबर माह में हुई अतिवृष्टि से मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र और उत्तर महाराष्ट्र में फसलों और संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। इन विकट हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र से तत्काल आर्थिक सहायता की अपेक्षा जताई।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने देश की रक्षा उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में तीन प्रमुख डिफेंस कॉरिडोर विकसित करने का सुझाव दिया। प्रस्तावित कॉरिडोर हैं। नाशिक-धुलिया, अहमदनगर-संभाजीनगर और नागपुर- अमरावती-सावनेर।
इन कॉरिडोरों के जरिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियां अत्याधुनिक मिसाइल, उन्नत हथियार, हल्के हथियार और अन्य रक्षा उपकरण का निर्माण कर सकेंगी, जिससे सेना की क्षमता बढ़ेगी और महंगे रक्षा आयात पर निर्भरता कम होगी।
डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना से देश में रक्षा उपकरणों का उत्पादन और निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को बल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि कॉरिडोर देश की रक्षा तकनीक में सुधार के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा। निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निवेश से महाराष्ट्र में रक्षा उत्पादन क्षेत्र में नई क्रांति आएगी।
इस रणनीतिक कदम से महाराष्ट्र देश में रक्षा उत्पादन और निर्यात केंद्र के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष रखते हुए जल्द निर्णय की भी उम्मीद जताई, जिससे राज्य के किसानों और उद्योगों को लाभ मिले और देश आत्मनिर्भर बन सके।