डीजल चोर गिरोह (सौजन्य-नवभारत)
Crime News: नागपुर जिले में सावनेर पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2 ट्रक, डीजल के कैन और चोरी में उपयोग किए गए अन्य सामान बरामद किए गए। फरियादी हरियाणा निवासी ट्रक चालक हरिओम सुरेश शर्मा ने पुलिस स्टेशन सावनेर में शिकायत दर्ज कराई कि उनका ट्रक (एचआर 61/ डी 3750) बोरगांव स्थित विजयता ढाबा के पास खड़ा था।
इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके ट्रक से 250 लीटर और पास खड़े दूसरे ट्रक (जीजे 36/ टी 9304) से 150 लीटर डीजल चोरी कर लिया। कुल 400 लीटर डीजल चोरी की घटना सामने आई। ढाबे के चौकीदार ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भाग निकले। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाले शुरू किये। जांच में पता चला कि सेलू टोल नाके पर इसी तरह की 600 लीटर डीजल चोरी की घटना हुई।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी एमपी 20/ एच 3109 और एमपी 20/ एचएच 7770 क्रमांक के ट्रकों का इस्तेमाल चोरी के लिए कर रहे थे। यह गिरोह रात 12 बजे से सुबह 6.30 बजे तक डीजल चोरी कर नागपुर शहर लौटता था। ऐसी जानकारी पुलिस को मिली। 23 सितंबर को चार पुलिस टीमों का गठन कर संदिग्ध ट्रकों की निगरानी शुरू की गई।
उसी रात करीब 11.30 बजे पुलिस ने पाटनसावंगी टोल नाके पर नाकाबंदी कर ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ट्रक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग निकला। जंगल की तलाशी के दौरान एक आरोपी जिला शाजापुर, मध्य प्रदेश निवासी साबिर सरदार खान (38) को पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें – फिर उलझन में फंसे ठाकरे बंधु, दशहरा-दिवाली पर टिकी मनसे-शिवसैनिकों की नजर, होगा बड़ा धमाका!
पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ डीजल चोरी करता है और चोरी का डीजल नागपुर में बेचता है। आगे की कार्रवाई में डीजल खरीदने वाले आरोपी रानी नगर कामठी रोड नागपुर निवासी शेख असलम शेख इस्माइल पिंजारी (44) और उप्पलवाड़ी नागपुर निवासी इसराइल उर्फ राजा मुजमिल याकूब (41) को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे वर्ष 2015 से नागपुर, भंडारा और चंद्रपुर जिलों में डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।तीनों आरोपी 29 सितंबर तक पुलिस रिमांड में हैं।