म्हाडा (सोर्स सोशल मीडिया)
Nashik News In Hindi: महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास प्राधिकरण (म्हाडा) के नासिक मंडल ने आम नागरिकों के लिए 478 घरों की बिक्री हेतु ऑनलाइन लॉटरी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुंबई स्थित म्हाडा मुख्यालय से ‘गो-लाईव कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव जयस्वाल ने इस लॉटरी का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंडल के मुख्य अधिकारी शिवकुमार आवलकंठे, मुख्य अभियंता धीरजकुमार पंदिरकर, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल वानखडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।। बिचौलिए से बचने की सलाह यह लॉटरी 20% सर्वसमावेशक गृहनिर्माण योजना के अंतर्गत आयोजित की गई है। उपाध्यक्ष जयस्वाल ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी बिचौलिए या एजेंट के बजाय, सीधे म्हाडा आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से ही आवेदन करें।
म्हाडा के अनुसार, यह इस वर्ष नासिक मंडल की तीसरी लॉटरी है। इससे पहले मंडल 379 घर, 105 दुकानें और 32 भूखंड सफलतापूर्वक आवंटित कर चुका है। अब जो लॉटरी निकाली जा रही है, वहां घर कम आय वर्ग के लिए उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 15.51 लाख से 27।10 लाख रुपये तक है। घर नासिक के विभिन्न शिवारों में बनाए गए हैं, जिनमें गंगापूर (50), देवळाली (22), पाथर्डी (64), म्हसरुल (196), नासिक (14) और आगर टाकली (132) शामिल हैं।
म्हाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव जयस्वाल ने कहा है कि इच्छुक नागरिक बिना किसी 66 एजेंट या विचौलिए के, सीधे म्हाडा की आधिकारिक वैबसाइट से ही आवेदन करें। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें :- HSRP नंबर प्लेट फिटिंग में वसूली! 94 फिटिंग सेंटर भी नहीं सुलझा पाए समस्या