अंडरग्राउंड सीवर कार्य से मालेगांव में हादसे, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
Malegaon News: मालेगांव शहर में जारी भूमिगत सीवर कार्य के चलते नागरिकों की जान पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई दुर्घटनाएं हुई हैं। इनमें से आयशा नगर कब्रिस्तान क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक हाफिज जिया-उर-रहमान मोहम्मद जावेद की खुले चेंबर में गिरकर हुई मौत ने शहर को हिला कर रख दिया है।
इन घटनाओं के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद मुस्तकीम डिग्निटी ने आयुक्त को दिए गए निवेदन में ठेकेदार पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने, उसके सभी बिल रोकने, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने और मृत युवक के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की ठोस मांग की है।
ठेकेदार की लापरवाही के कारण गांधी नगर क्षेत्र में अनियोजित खुदाई से एक इमारत को नुकसान हुआ। वहीं मिर्जा गालिब रोड पर जेसीबी दुर्घटना में एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक गर्भवती महिला फिसलकर गिर गई, जिससे उसका गर्भपात हो गया। 17 सितंबर को खुले चेंबर में गिरकर युवक की मौत हुई।
ठेकेदार ने किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था किए बिना सडकें खोद डालीं। पाइप डालने के बाद उचित पैचवर्क करने के बजाय केवल मिट्टी डाल दी गई, जिससे बारिश के मौसम में ये गड्ढे और भी खतरनाक बन गए हैं। लापरवाही से हुई मौत, गंभीर चोट और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे को देखते हुए ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग डिग्निटी ने अपने निवेदन में की है। यह निवेदन आयुक्त तथा प्रशासक रवींद्र जाधव के साथ अपर पुलिस अधीक्षक तेगबीर सिंह संधू को भी सौंपा गया।
यह भी पढ़ें- पीएम के जन्मदिन पर जन्मीं बेटियों को सोने की अंगूठी, BJP सांसद ने मनाया पीएम मोदी का अनोखा जन्मदिन
मोहम्मद मुस्तकीम डिग्निटी ने निवेदन में स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 22 सितंबर तक ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो नागरिकों की ओर से शहर में जोरदार आंदोलन, बंद और आयुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी महापालिका प्रशासन पर होगी, ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया।