
प्रतीकात्मक तस्वीर
Malegaon Murder Case: नासिक जिले की मालेगांव तहसील अंतर्गत म्हालदे गांव के पास शनिवार, 20 दिसंबर की रात एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव सड़क किनारे मिलने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पवारवाडी पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
गुरुवार वार्ड क्षेत्र में रहने वाले शेख जावीद शेख सलीम (40) का शव म्हालदे गांव के सब-स्टेशन के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस मामले में मृतक के भाई शेख जमील शेख सलीम ने पवारवाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच को तेज कर दिया।
सहायक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बरवाल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राहुल खताल के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई गई। इस टीम में पुलिस उपनिरीक्षक किरण पाटील, पवन सुपनर, पुलिस हवलदार राकेश उबाले, निलेश निकम, संतोष सांगले तथा पुलिस सिपाही उमेश खैरनार, विनोद चव्हाण, नवनाथ शेलार और सचिन राठोड शामिल थे।
पुलिस टीम ने अकरा हजार कॉलोनी और आसपास के इलाकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की। फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, जिनके आधार पर संदिग्ध की पहचान की गई।
यह भी पढ़ें:- ‘संजय राउत ही अब उद्धव गुट के मुखिया’, शिवसेना नेता शिरसाट ने ऐसा क्यों बोला?
जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद अजीम मोहम्मद आलम अंसारी (27) को रविवार, 21 दिसंबर की रात अकरा हजार कॉलोनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब पीते समय उसका शेख जावीद के साथ विवाद हो गया था। गुस्से में आकर उसने जावीद के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पवारवाडी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय कोई और व्यक्ति तो मौजूद नहीं था। त्वरित कार्रवाई से मामले का खुलासा होने पर पुलिस की सराहना की जा रही है।






