
Islam Party Victory:मालेगांव महानगरपालिका चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Malegaon Municipal Election: मालेगांव महानगरपालिका की 84 सीटों के लिए गुरुवार, 15 जनवरी को हुए मतदान के बाद शुक्रवार, 16 जनवरी को शहर के चार मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई। प्रत्येक प्रभाग के लिए निर्धारित चार-चार टेबलों पर आठ-आठ चरणों में मतगणना की गई। हर चरण में बढ़त और पिछड़ने का समीकरण बदलता रहा, लेकिन अंतिम दौर में अधिकांश विजयी उम्मीदवार चार अंकों के मताधिक्य से निर्वाचित हुए।
इस चुनाव में स्थानीय ‘इस्लाम’ पार्टी ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 35 सीटों पर जीत दर्ज की। इस्लाम पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मिलकर ‘मालेगांव सेक्युलर फ्रंट’ के नाम से चुनाव लड़ा था। समाजवादी पार्टी को 6 सीटें मिली हैं। यह गठबंधन सत्ता गठन के लिए आवश्यक 43 के जादुई आंकड़े से अब केवल दो सीट दूर है। ऐसे में सत्ता गठन के लिए इस्लाम पार्टी किसे अपने साथ लेती है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
महानगरपालिका के बाह्य (पश्चिमी) क्षेत्र के पांच प्रभागों की 20 सीटों पर शिवसेना और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। यहां शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत दर्ज कर स्पष्ट बढ़त हासिल की, जबकि भाजपा को केवल 2 सीटों से संतोष करना पड़ा। इस परिणाम से पश्चिमी क्षेत्र के सत्ता समीकरणों में बड़ा बदलाव आया है।
इस बीच कांग्रेस और एमआईएम को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। कांग्रेस के 3 नगरसेवक निर्वाचित हुए, जबकि एमआईएम को 20 सीटों पर जीत मिली। कई प्रभागों में अप्रत्याशित नतीजे सामने आने से राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
परिणाम घोषित होते ही विजयी उम्मीदवारों और समर्थकों ने जश्न मनाया। स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भुसे के कार्यालय के बाहर गुलाल उड़ाकर खुशी जताई गई, वहीं डीजे की धुन पर समर्थकों ने उत्सव मनाया। प्रशासन के अनुसार, पूरी मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
ये भी पढ़े: नासिक में वोटिंग के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा, पैसे बांटने के शक पर भिड़े उम्मीदवार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इन नतीजों के बाद मालेगांव महानगरपालिका में सत्ता स्थापना की गतिविधियों ने तेजी पकड़ ली है। आने वाले दिनों में नेतृत्व और सत्ता समीकरण स्पष्ट होंगे। यह जनादेश मालेगांव के विकास की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है।






