प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Illegal Drugs: लासलगांव नासिक ग्रामीण पुलिस के एक विशेष दल ने मंगलवार 20 जनवरी की रात विंचूर बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर एक ड्रग पेडलर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लगभग 600 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस की इस मुस्तैदी से नशीली दवाओं के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराले की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि विंचूर क्षेत्र में ड्रग्स की एक खेप आने वाली है।
इसके बाद पुलिस ने पूरी योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरुण भिसे और टीम ने सादे कपड़ों में बस स्टैंड के आसपास मोर्चा संभाला, जैसे ही संदिग्ध वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
तलाशी में उसके पास से नशीला पाउडर बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान याकूब मेमन (उम्र 50, निवासी विंचूर) के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद याकूब मेमन ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया।
यह ड्रग्स दिंडोरी तहसील की एक कंपनी से लेकर आया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने देर रात संबंधित कारखाने की सघन जांच की। हालांकि, शुरुआती जांच में वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस हर पहलू की पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें:-कुंभ 2027: नासिक मनपा इंजीनियरों ने IIT मुंबई में लिया तकनीकी प्रशिक्षण, इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू
पुलिस अब इस रैकेट की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी हरीश खेडकर और लासलगांव पुलिस की टीम आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि मुख्य सप्लायर का पता चल सके। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की गई है।