Nylon Manja:नाशिक के लासलगाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Lasalgaon Farmer Injured: तिबंधित नायलॉन मांझे का उपयोग एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। लासलगाव के पास निफाड तहसील के कोटमगांव निवासी 54 वर्षीय किसान अंबादास दादासाहेब काले नायलॉन मांझे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में उनके गले पर 12 टांके लगाने पड़े हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबादास काले खेती के उपकरण खरीदने के लिए लासलगाव आए थे। लासलगाव रेलवे स्टेशन से गांव की ओर जाते समय एसटी बस डिपो के पास सड़क पर लटका हुआ नायलॉन मांझा अचानक उनके गले में फंस गया, जिससे उनके गले पर गहरा घाव हो गया।
कृष्णा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. योगेश चांडक ने बताया कि नायलॉन मांझा गले में इतनी गहराई तक धंस गया था कि अन्ननली और श्वासनली तक गंभीर चोट पहुंची। घटना के तुरंत बाद अंबादास काले को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके गले की सर्जरी कर 12 टांके लगाए गए। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है।
ये भी पढ़े: Nashik News: प्रभाग 24 की प्रचार सभा में तनाव, वीडियो दिखाए जाने के बाद मंत्री गिरीश महाजन से धक्का-मुक्की
इस घटना ने लासलगाव शहर में प्रतिबंधित नायलॉन मांझे के धड़ल्ले से हो रहे उपयोग की गंभीर सच्चाई उजागर कर दी है। उच्च न्यायालय द्वारा नायलॉन मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आना लासलगाव ग्राम पंचायत और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है। पीड़ित किसान अंबादास काले के परिवार ने नायलॉन मांझा बेचने और उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।