Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • चुनाव
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

जलगांव मनपा खुले भूखंड कर वसूली में सख्ती लाएगी, सैटेलाइट से होगा सर्वे

Jalgaon Municipal Corporation: जलगांव मनपा अब खुले भूखंडों के कर के लिए सैटेलाइट सर्वेक्षण करेगी। दो साल से बिल न देने से नुकसान हो रहा था। बिल न भरने पर जुर्माना और ब्याज लगाया जाएगा।

  • By अर्पित शुक्ला
Updated On: Nov 26, 2025 | 09:13 PM

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Follow Us
Close
Follow Us:

Maharashtra News: शहर के खुले भूखंडों से कर के रूप में मनपा को हर साल अच्छा राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन पिछले 2 वर्षों से इसके बिल करदाताओं को नहीं दिए गए हैं, जिसके कारण महानगरपालिका को आर्थिक नुकसान हो रहा है. अब महानगरपालिका द्वारा शहर के खुले भूखंडों पर कर भरना हर साल अनिवार्य किया जाएगा. आयुक्त ज्ञानेश्वर ढेरे ने जानकारी दी है कि उपग्रह (सैटेलाइट) द्वारा सर्वेक्षण करके बिलों का आकलन किया जाएगा. जलगांव शहर में नागरिकों ने बड़ी संख्या में खुले भूखंड खरीदे हैं. कई लोगों ने उन पर निर्माण नहीं किया है. अब गुंठेवारी के अनुसार बड़े पैमाने पर भूखंडों का लेन-देन हुआ है. इन खुले भूखंडों पर महानगरपालिका द्वारा कर लगाया जाता है. पहले इसके बिल संबंधित लोगों को घर पर भेजे जाते थे. यदि बिलों का भुगतान नहीं किया जाता था, तो ब्याज और जुर्माना लगाया जाता था.

भूखंड कर पर स्वच्छता शुल्क

शहर में स्थित खुले भूखंडों का संबंधित मालिक रखरखाव नहीं करते हैं. इस कारण उन स्थानों पर भारी गंदगी रहती है, जिसे महानगरपालिका को ही साफ करना पड़ता है. इसके एवज में महानगरपालिका इन भूखंडों पर स्वच्छता शुल्क लगाती है.

2 प्रतिशत कर का आकलन

शहर के खुले भूखंडों पर लगाए जाने वाले कर के आकलन को लेकर महानगरपालिका में जोरदार विवाद हुए थे. इस पर एक विशेष महासभा भी बुलाई गई थी. मनपा द्वारा २ प्रतिशत की दर से कर का आकलन किया जाता है. खुले भूखंड धारकों ने इस दर को अधिक बताते हुए कम करने की मांग भी की थी, लेकिन दर कम नहीं हुई और यह आकलन दर स्थायी रहा. उसी के अनुसार बिल भी चुकाए गए थे. मनपा ने संबंधित भूखंड धारकों को उनके पते पर बिल भेजने की कार्यवाही शुरू की थी.

50 हजार धारकों को भेजे गए थे बिल

मनपा ने खुला भूखंड विभाग को स्वतंत्र करके लगभग 50 हजार बिल तैयार किए थे और संबंधितों को भेजे थे. साथ ही, कर न भरने पर जुर्माना और कुर्की की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी. उस समय महानगरपालिका में खुले भूखंडों की अच्छी वसूली हुई थी. मनपा के वार्षिक बजट में भी खुले भूखंडों से अच्छा स्वतंत्र राजस्व दिखाया गया था.

निर्माण की मंजूरी पर होती है वसूली

महानगरपालिका खुले भूखंड कर के बिल जारी नहीं करती है. लेकिन यदि कोई व्यक्ति अपने खुले भूखंड पर निर्माण की अनुमति मांगने आता है, तो उसे खुला भूखंड कर भरने के लिए मजबूर किया जाता है. उसे कोई बिल दिए बिना यह राशि भरने को कहा जाता है. इसमें कुछ समझौता करके नाममात्र की वसूली की जाती है और भूखंड कर भरने की रसीद दी जाती है. यह रसीद संलग्न करने के बाद उन्हें उस जगह पर निर्माण की अनुमति दी जाती है. बताया जा रहा है कि महानगरपालिका ने खुले भूखंड के बिल न देकर यह अनोखा तरीका शुरू किया है.

नागरिकों द्वारा बिलों की मांग

शहर के खुले भूखंड धारकों द्वारा हर साल बिलों के भुगतान की मांग की जा रही है. निर्माण करते समय एक साथ पूरी राशि अदा करने की नौबत न आए, इसलिए कुछ नागरिक बिलों की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ये बिल नहीं दिए जा रहे हैं. उन्हें बताया जा रहा है कि बिल तैयार ही नहीं किए जा रहे हैं.

यह भी पढे़ं- रेयर अर्थ से रेलवे तक, मोदी सरकार ने खोला खजाना: Cabinet बैठक में 20 हजार करोड़ की योजनाओं को मंजूरी

आयुक्त ने लिया गंभीर संज्ञान

शहर में खुले भूखंडों के बिल अदा न किए जाने के कारण हर साल उनसे होने वाला राजस्व कम हो रहा है. इसलिए इस राजस्व को बढ़ाने के लिए अब खुले भूखंडों का नए सिरे से सर्वेक्षण किया जाएगा. अब यह सर्वेक्षण उपग्रह (सैटेलाइट) के माध्यम से किया जाएगा और इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा. संबंधित भूखंडों के नक्शे निकाले जाएंगे और उनके कर का आकलन करके नगर भूमापन द्वारा उनके मालिकों की जानकारी लेकर उन्हें बिल भेजे जाएंगे. यदि वे उसी वर्ष बिल नहीं भरते हैं, तो उन पर जुर्माना और ब्याज लगाया जाएगा.

Jalgav municipal corporation strict enforcement property tax survey satellite

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Nov 26, 2025 | 09:13 PM

Topics:  

  • Latest News
  • Maharashtra
  • Nashik

सम्बंधित ख़बरें

1

नप-नपं चुनाव: शहरों में चुनावी प्रचार का जोर, उम्मीदवार घर-घर पहुंचे, नेता भी चौक-चौराहों पर सक्रिय

2

उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह मिला, नगराध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला

3

खड्डे नहीं बुझे तो विधानसभा में उठेगा मुद्दा, भाजपा विधायकों ने मनपा प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

4

प्रभाग क्रमांक 6 में निधि में भेदभाव, फिर भी हुआ विकास कार्य, बसपा ने लगाया आरोप

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2025 All rights reserved.