नासिक: राज्य में बदले राजनीतिक समीकरणों के बाद हुए ग्राम पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Elections) के नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी (BJP) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) जीत में सबसे आगे है। ठाकरे गुट ने जिले के 28 ग्राम पंचायतों में जीत दर्ज की। वहीं पहली बार चुनाव मैदान में उतरे शिंदे गुट (Shinde Faction) को 22 ग्राम पंचायतों में जीत मिली। पिंपलगांव में विधायक दिलीप बनकर को जोर का झटका लगा। शिवसेना के भास्कर बनकर ने 10 साल के बाद विधायक दिलीप बनकर के कब्जे से पिंपलगांव ग्राम पंचायत की सत्ता छीन ली। एकलहरे में सांसद हेमंत गोडसे ने अपने पुत्र की हार का बदला लेते हुए शंकर धनवटे को हार का स्वाद चखाया।
धनवटे ने जिला परिषद चुनाव में सांसद गोडसे के पुत्र को पराजित किया था। पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल के विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 7 में से 6 ग्राम पंचायतों पर ठाकरे गुट ने जीत दर्ज कर भुजबल को करारा झटका दिया। एनसीपी की महिला तहसील अध्यक्ष सोनाली कोटमे की हार पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।
सरपंच पद पर शिवसेना (ठाकरे गुट) के भास्कर बनकर, सदस्य शीतल मोरे, विनायक खोडे, भारत मोगल, छाया पाटिल, केशव बनकर, हर्षल जाधव, सत्यजीत मोरे, सावित्री गांगुर्डे, अमोल बागुल, दत्तात्रय मोरे, रेखा लबडे, किशोर मोरे, हिराबाई दलवी, प्रतिभा बनकर, दशरथ मोरे, सपना बागुल, सत्यभामा बनकर आदि शामिल हैं।
लक्ष्मीनगर के सरपंच पद के मीराबाई उगले, धोटने ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर शरद काले, भार्डी के सरपंच पद पर अनिता मार्कड, हिरेनगर के सरपंच पद पर मंगल बिंनर, नांदगांव बोयेगांव के सरपंच पद पर बबन शेरमले, नांदगांव लोढरे के सरपंच पद पर ज्योति निकम ने जीत दर्ज की।
किरण कोरडे, गिरनारे कचरू वागले, महीरावणी: मालती डहाले, गणेशगांव: रवींद्र निंबेकर, तलेगांव: अगस्ति फडोल, यशवंत नगर: शरद मांडे, बेलगांव ढगा: कविता जगताप, सामनगांव: पर्वता पिंपलके, देवरगांव: प्रिया पेखले, ओढ़ा: लेखा कलाले, लाडची; एकनाथ बेजेकर, दुडगांव: अरुण दुशिंग, एकलहरे: सुरेश पारधे, साडगांव.
शेलू- अमोल जाधव, निंबाले- रविना सोनवणे, चिंचोले– पवन जाधव, दहेगांव–कमलाबाई पगारे, कोकणखेडे–संदीप शिंदे, डोणगाव–गोकुल वाघ, मालसाणे–पुष्पा बोरगुडे, वाद–प्रवीण आहेर, सालसाणे-अनिल ठाकरे, शिंगवे-आत्माराम खताल, खडकओझर-सागर पगार, काजीसांगवी-कल्पना ठाकरे, सोनीसांगवी-अलका ठाकरे, कुंदलगांव–कविता मोरे, नारायणगांव–सुरेखा सोनवणे, मेसनखेडे खुर्द-संतोष माली, आडगांव–लताबाई घुले, कोलटेक पाटे–रंगनाथ सूर्यवंशी, चिखलआंबे– शोभा लांडगे, भाटगांव–हीराबाई पगार, खेलदरी–मालती जाधव, रेडगांव खुर्द–यादव गरुड, विटावे-साईनाथ कोल्हे, पुरी–रंजनाबाई पानसरे, गणूर–बालू सोनवणे, तलवाड़े–संदीप जाधव, बोराले- बाकेराव जाधव, दुधखेडे–उषा पगार, भूत्याने-छाया चिंचोले, देवरगांव–ज्ञानेश्वर शिंदे, निमोन–डॉ। स्वाती देवरे, दरेगांव–सरला पवार, दुगांव- संजय सोनवणे, तलेगांवरोही-भाऊसाहेब जिरे, वडालीभोई-नितीन आहेर।
नागापुर-राजेंद्र पवार, कसाबखेडा-सुनीता चव्हाण, लोंढरे-ज्योति निकम, मूलडोंगरी-जनाबाई पवार, तलवाडे-शीतल निकम, हिरेनगर-मंगला बिन्नर, पिंपरखेड-मंजूषा गरूड, लक्ष्मीनगर-मीराबाई उगले, हिसवल बु-शांताराम पवार, शास्रीनगर-भिका बिन्नर, नवसारी-अशोक वर्गल, धोटाणे खुर्द-शरद काले, बोयेगांव-बबन शेरमाले, धनेर-मनिषा वाघ, भार्डी-अनिता मार्कंड आदि शामिल हैं।
निमगांव वाकड़ा-पूजा दरकरे, थेटाले-शीतल शिंदे, तारुखेडले-अनुसया आंधले, खानगांव थडी-भाऊसाहेब दौंड, दीक्षि-योगेश चौधरी, खड़क मालेगांव-जगदीश पवार, नांदर्डी-जयश्री जाधव, कोटमगांव-आरती कडाले, लोणवाड़ी-इंदूबाई सालवे, बोकडदरे-विजय सानप, कसबे सुकेणे-आनंदा भंडारे, कोकणगांव-सुरेखा मोरे, मांजरगांव-वंदना सोनवणे, पिंपलस-निशा ताजने, साकोरे मिग-शोभा बोरस्ते, शिंगवे-सुशीला पवार, सोनेवाडी खु।-नंदा आव्हाड, धारणगांव वीर-दीपक सोनवणे, चांदोरी/नागापुर-विनायक खरात।
एकलहरे ग्राम पंचायत चुनाव में ग्राम विकास पैनल के सचिन होलिन और परिवर्तन पैनल के सागर बारमाटे को समान वोट मिले। इसके बाद छोटे बच्चे के हाथ से चिट्ठी निकाली गई, जिसमें सचिन होलिन का नाम निकला। इसके बाद सचिन होलिन ने चिट्ठी निकालने वाले बच्चे का पैर पकड़ लिया।
कलवण खुर्द-लक्ष्मण पवार, कुंडाणे-संगीता जाधव, कोसुर्डे- सविता बागुल, गोलाखाल-प्रभाकर गायकवाड, जयदर-देवीदास भोये, देसराणे-भगवान वाघ, निवाणे-जयश्री आहेर, पाले खुर्द-अंजना पवार, पिलकोस-उज्ज्वला पवार, भादवन-रेशमाबाई पवार, मानूर-वैशाली चव्हाण, वाड़ी बुद्रुक-दुर्गा पवार, शिरसमणी- उखा गांगुर्डे, सुले- भारती चव्हाण।
मुंढेगांव से मंगला गतीर, वासाली से सुनीता काशिनाथ, एकनाथ गणपत खादे, सखुबाई संतोष कोरडे, अनुसया मारुति खादे, बालू कचरे, भरत कोरडे, ताराबाई झोले, भरत जाधव, सुगंधा जाखेरे, मोनिका भालेराव, सुनील गतीर, सोमाबाई हंबीर, अलका तांगडे, नितीन हंबीर, हितेश हंबीर, मंगाबाई हंबीर, कृष्णा दुभाषे, ललिता गतीर, जनार्दन गतीर, ललिता गतीर, पद्माबाई दलवी।
आशापुर-सुलोचना सीताराम पालवे, कृष्ण नगर (डुबेरवाड़ी)- दत्तू गोफणे, कीर्तागंली-कुसुम चव्हाणके, कारवाड़ी-रूपाली निलेश जाधव, शास्त्रीनगर-जयश्री सदाशिव लोणारे, नांदूर शिंगोटे-शोभा बरके, पाटपिंपरी-नंदा रमेश गायकवाड, शहा- संभाजी जाधव, सायाले-विकास शेंडगे, ठाणगांव-नामदेव शिंदे, उजनी-निवृत्ति सापनर, वडगांव पिंगला- शेवंताबाई मुठाल।
कुसुर-प्रियंका गायकवाड (ठाकरे गुट), चांदगांव-प्रणव सालवे (ठाकरे गुट), नायगव्हान-सुनील सालवे (ठाकरे गुट), कोटमगांव-राजेंद्र काकलीज (निर्दलीय), आडगांव चोथवा- रामकृष्ण खोकले (निर्दलीय), एरंडगांव खुर्द-योगिता खापरे (एनसीपी), नादेसर-सुनीता जाधव (एनसीपी)।
कोकणगांव खुर्द सरपंच यशवंत डंबाले, एनसीपी, नीलवंडी सरपंच मनिषा अनिल चारोस्कर, एनसीपी, उमराले सरपंच वसंत भोये, शिवसेना ( ठाकरे गुट ), आशेवाड़ी सरपंच साहेबराव मालेकर, बीजेपी, जालखेड सरपंच ताईबाई मोतीराम झनकर, शिवसेना (शिवसेना ठाकरे गुट )। वनारवाड़ी सरपंच संगीता मोरे, एनसीपी।
फुलेनगर-निंबा आहिरे (बीजेपी), वासोल-स्वप्निल पाटील (बीजेपी), भऊर-चित्रा मोरे (बीजेपी), खामखेड़ा-वैभव पवार (बीजेपी), मटाणे-मोहन पवार (बीजेपी), विठेवाड़ी- नानाजी पवार (बीजेपी), डोंगरगांव-पौर्णिमा सावंत (बीजेपी), वाजगांव-सिंधुबाई सोनवणे (बीजेपी), कणकापुर-बारकू वाघ (बीजेपी), श्रीरामपुर- लीलाबाई पवार (बीजेपी), सटवाईवाड़ी- चंद्रकांत आहेर (बीजेपी), चिंचवे-वैशाली पवार (एनसीपी), दहिवड-पुष्पा पवार (निर्दलीय)।