police action (सोर्सः सोशल मीडीया)
Dhule Police News: सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ धुलिया जिला पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। इंस्टाग्राम पर अपराध का महिमामंडन करते हुए दो धार्मिक समुदायों के बीच तनाव पैदा करने वाला भड़काऊ वीडियो प्रसारित करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके तीन साथी अब भी फरार हैं।
जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान यह सामने आया कि कुछ असामाजिक तत्व आपत्तिजनक, भड़काऊ और समाज में वैमनस्य फैलाने वाले LIVE वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। जांच में इंस्टाग्राम अकाउंट से इस प्रकार का वीडियो प्रसारित होने की पुष्टि हुई।
पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त अकाउंट धारक ने जानबूझकर दो धार्मिक समुदायों के बीच तनाव भड़काने के उद्देश्य से यह LIVE वीडियो प्रसारित किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रेम उर्फ प्रेम चोपड़ा प्रकाश सोनवणे (उम्र 20 वर्ष),निवासी रामदेव बाबा नगर, नटराज टॉकीज के सामने, 80 फीट रोड, धुलिया
को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों विक्की मोरे, वर्धन गोयर और लोकेश गोयर के साथ मिलकर यह भड़काऊ LIVE वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था। इस प्रकरण में आझादनगर पुलिस थाना मेंअपराध क्रमांक 08/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2), 352, 299 और 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। फरार तीनों आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।
ये भी पढ़े: बड़ी खब़र: भाजपा नेता नवनीत राणा को दोबारा मिली जान से मारने की धमकी, अमरावती पुलिस अलर्ट
पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ, उत्तेजक, समाज-विरोधी या आपत्तिजनक सामग्री साझा न करें। ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।