Farmers long march Maharashtra (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik farmers: वन अधिकार कानून के क्रियान्वयन, समुद्री जल के स्थानीय उपयोग और पेसा भर्ती जैसी मांगों को लेकर निकाले गए लॉन्ग मार्च के संदर्भ में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक निवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की। मुख्यमंत्री फडणवीस ने मंत्रियों की एम्पावर्ड कमेटी द्वारा किसान सभा की सभी स्वीकृत मांगों के पूर्ण क्रियान्वयन की गारंटी दी।
उन्होंने किसानों की मांगों का सम्मानजनक समाधान निकालने का भरोसा देते हुए मंत्री स्तर पर लगातार फॉलो-अप का भी आश्वासन दिया। इससे पहले किसान सभा के शिष्टमंडल ने मंत्रालय में मंत्रियों की एम्पावर्ड कमेटी के साथ विशेष बैठक की। बैठक में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन, आदिवासी विकास मंत्री अशोक उइके, स्कूली शिक्षा मंत्री दादासाहेब भुसे और वन मंत्री गणेश नाईक, मुख्य सचिव तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
किसान सभा की ओर से डॉ. अशोक ढवले, पूर्व विधायक जे.पी. गावीत, डॉ. अजीत नवले और विधायक विनोद निकोले सहित वरिष्ठ नेताओं ने करीब दो घंटे तक विस्तृत चर्चा की। किसान सभा ने बताया कि अब वे राज्य नेतृत्व और खर्डी में एकत्र आंदोलनकारियों से चर्चा करेंगे। बुधवार को जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन और नाशिक के जिलाधिकारी आंदोलनकारियों के समक्ष सरकार का पक्ष रखेंगे, जिसके बाद आंदोलन के भविष्य और मोर्चा वापसी पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़े: अंबड थाना क्षेत्र में उपद्रवी गिरोह का तांडव, वाहनों में तोड़फोड़, सिडको में कानून को चुनौती
जल प्रबंधन:
आदिवासी इलाकों से समुद्र में जाने वाले पानी को गुजरात की ओर मोड़ने के बजाय स्थानीय स्तर पर बांध बनाकर रोकने और महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त क्षेत्रों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। समुद्र में जा रहे पानी को मराठवाड़ा तक पहुंचाने की योजना को गति दी जाएगी।
अन्य निर्णय: