नाशिक : शहर में ठेला चालकों (Handcart Drivers) की बायोमेट्रिक (Biometric) पद्धति से पंजीकरण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अंतर्गत बिक्री परवाना प्राप्त न करने वाले ठेला चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय महानगरपालिका प्रशासन (Municipal Administration) ने लिया है। अब तक प्रथम चरण में 9 हजार 629 और दूसरे चरण में 2 हजार 926 मिलाकर कुल 12 हजार 546 ठेले चालकों का पंजीकरण किया गया है। महानगरपालिका विभागीय कार्यालय से बिक्री प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए कार्रवाई टालने की अपील महानगरपालिका प्रशासन से की गई है।
6 महानगरपालिका विभागीय कार्यालय अंतर्गत अधिकारियों ने नियम और शर्तो पर आधारित फेरीवालों का क्षेत्र निश्चित किया है। बिक्री प्रमाणपत्र वितरण की कार्यवाही विभागीय स्तर पर हो रही है। निर्धारित क्षेत्र के अलावा ना फेरीवाला क्षेत्र में कारोबार करने वालों के खिलाफ अतिक्रमण विभाग के माध्यम से कार्रवाई होगी।
इसलिए बताए गए स्थान पर कारोबार करने की सूचना की गई है। पथ बिक्री प्रमाणपत्र लेकर कारोबार न करने वाले पंजीकृत फेरीवालों का पंजीकरण तत्काल रद्द करने की जानकारी अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त करुणा डहाले ने दी। फेरीवालों की बायोमेट्रिक पद्धति से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू है। इसलिए पात्र लाभार्थियों को तत्काल बिक्री प्रमाणपत्र प्राप्त करना आवश्यक है।