अजित पवार और छगन भुजबल (फोटो: ANI)
नासिक. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती से चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए हैं। रविवार को बारामती शहर स्थित ‘राष्ट्रवादी भवन’ में कुछ नेता अजित की उपस्थिति में राकां (अजित पवार) में शामिल हुए। इस मौके पर अजित ने कहा कि बारामती को मेरे अलावा कोई और विधायक मिलना चाहिए। इस पर अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अजित पवार को अपना कप्तान करार दिया है और उनके बारामती से चुनाव नहीं लड़ने की चर्चा को खारिज कर दिया है।
अजित ने बारामती में अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा था कि बारामती में एक बार मुझे छोड़कर दूसरा विधायक मिलना चाहिए। दूसरा विधायक आया तो तुम्हें मेरी कीमत पता चल जाएगी। मैं अब 65 साल का हो गया हूं। उन्होंने कहा कि मुझे स्पष्ट बोलने वाले व्यक्ति के रूप में देखा जाता है। बारामती शहर हो या गांव, हर जगह विकास हुआ है। मेरे 1991 से 2024 तक के कार्यकाल की तुलना करें। बिना बोले सड़कें बनती जा रही हैं। पेयजल की योजनाएं चल रही हैं। इन पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं। अब बारामती शहर के अलावा भी साढ़े सात सौ करोड़ रुपए की परियोजनाएं चल रही हैं।
यह भी पढ़ें: अजित पवार ने दिए ‘विधानसभा’ क्षेत्र बदलने के संकेत, बोले- बारामती के लोगों को मिलना चाहिए दूसरा विधायक
अजित पवार ने पहले भी संकेत दिया था कि वे बारामती से चुनाव नहीं लड़ेंगे और अब उन्होंने फिर से ऐसा ही बयान दिया है, जिससे उलटे-सीधे कयास लगाए जा रहे हैं। इसके कारण विरोधियों ने अजित पवार पर भावनात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है। अजित पवार के बयान पर अब छगन भुजबल ने प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मंत्री की लाडली बेटी की बगावत, शरद पवार गुट में शामिल होंगी भाग्यश्री अत्राम
छगन भुजबल ने कहा है कि अजित पवार हमारे कप्तान हैं और वे बारामती से ही चुनाव लड़ेंगे। भुजबल ने सोमवार को येवला में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अजित पवार हमारे कप्तान हैं और उनका हथियार डालना उचित नहीं है। वे बारामती से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और बड़े मतों से जीतेंगे, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया। अजित पवार के बारामती से चुनाव न लड़ने की चर्चा को उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।