Representative Pic
नाशिक : नाशिक स्थित महाराष्ट्र पुलिस एकेडमी (Maharashtra Police Academy) के 35 कैडे्टस (Cadets) की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) पॉजिटिव (Positive) आई है। इन सभी को सिटी पुलिस (City Police) के कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center)में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में एमपीए ऑथेरिटी ने कहा है कि इन सभी कैडेट्स कुछ काम के लिए बाहर गए थे और फिर वापस आ गए। इसके बाद कैडेट्स ने बदन में दर्द की शिकायत की। उन्हें कोविड टेस्ट के लिए भेजा गया। जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
डीसीपी (हेडक्वार्टर) पूर्णिमा चौगुले ने बताया कि इन सभी को सीसीसी के आइसोलेशन में रखा गया है जो इस महीने कोविड केस के बढ़ने के बाद शुरू किया गया था। एमपीए के अधिकारियों ने बताया कि हम तमाम तरह की सावधानी बरत रहे है ताकि एमपीए में संक्रमण नहीं फैले। यहां भविष्य में पुलिस सब इंस्पेक्टर और डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों की ट्रेनिंग होगी
अधिकारी और अन्य स्टाफ रेगुलर यहां काम के सिलसिले में आते है। उन्हें सुझाव दिया गया है कि वे तब तक एपीए कैंपस के बाहर रुके जब तक संक्रमण की रेट अधिक है। एमपीए एकेडमी में आने वाले लोगों के ऑक्सीजन लेवल और बॉडी टेंपरेचर की जांच की जा रही है। जो भी कैडेट्स संक्रमित पाए गए है उनमें मामूली लक्षण है और वे कुछ दिनों में रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एकेडमी में लौट आएंगे। पिछले साल नवंबर में 22 कैडेट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और कुछ दिनों में ही वे ठीक हो गए थे। फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस एकेडमी में 800 कैडेट्स ट्रेनिंग ले रहे है।