Dubai Ward Cash Allegations:नाशिक महानगरपालिका चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Municipal Election: नासिक महानगरपालिका चुनाव के लिए वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 में गुरुवार सुबह मतदान की शुरुआत हुई। हालांकि, शुरुआती दो घंटों में मतदान की रफ्तार बेहद धीमी रही। सुबह 7.30 से 9.30 बजे के बीच पुराने नाशिक के वार्ड क्रमांक 13 में केवल 5.25 प्रतिशत, जबकि मुस्लिम बहुल वार्ड क्रमांक 14 में 6.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इन दोनों प्रभागों में मतदाताओं की संख्या एक लाख से अधिक होने के बावजूद सुबह के सत्र में महज करीब छह हजार मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं, द्वारका, काठेगली, तपोवन रोड, बनकर चौक और मुंबई नाका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 में सुबह से ही मतदान प्रतिशत तुलनात्मक रूप से अधिक रहा। सुबह 9.30 बजे तक यहां 9.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इसके बाद दोपहर के सत्र में सभी वार्डों में मतदाता घरों से बाहर निकलने लगे, जिससे मतदान प्रतिशत में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होती गई। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर तीनों वार्डों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
मुस्लिम बहुल और ‘दुबई वार्ड’ के नाम से पहचाने जाने वाले वार्ड क्रमांक 14 में दिनभर कुछ विवादास्पद घटनाएं चर्चा में रहीं। इस वार्ड में जगह-जगह मतदाताओं को पैसे बांटे जाने के आरोप सामने आए। दूध बाजार इलाके में एक उम्मीदवार के घर के पास भारी भीड़ जमा होने पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
हालांकि, ऐसी घटनाएं केवल एक स्थान तक सीमित नहीं रहीं। कुछ जगहों पर कार्यालयों में, तो कहीं कार्यकर्ताओं के घरों से मतदाताओं को पैसे दिए जाने की चर्चा रही। नागरिकों के बीच यह भी चर्चा थी कि एक मतदाता को दो हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक की राशि दी गई।
पुराने नाशिक का वार्ड क्रमांक 13 राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, जहां दिग्गज उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है। इसी वजह से सुबह से ही यहां तनावपूर्ण माहौल रहा, हालांकि मतदान प्रक्रिया अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रही। कुछ मामूली शिकायतों और शब्दों के विवादों को छोड़कर कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई।
वार्ड क्रमांक 15 में भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिली। यहां पूर्व विधायक वसंत गीते रविंद्र हाईस्कूल के पास स्थित चौक पर डेरा डालकर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से संवाद करते नजर आए। ठाकरे गुट के महानगर प्रमुख और उम्मीदवार प्रथमेश गीते बनकर चौक के मतदान केंद्र पर मौजूद थे। वहीं, भाजपा उम्मीदवार भी दिनभर विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं से बातचीत करते दिखाई दिए।
ये भी पढ़े: Nashik News: शिंदे गुट के उम्मीदवार पर अपहरण और मारपीट का केस, बोडके समेत 8 पर मामला दर्ज
कुल मिलाकर पुराने नाशिक, द्वारका और मुंबई नाका क्षेत्र के वार्डों में कुछ छिटपुट घटनाओं और विवादों को छोड़कर महानगरपालिका चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अब सभी की निगाहें आगामी परिणामों पर टिकी हैं।
वार्ड क्रमांक 14 में दोपहर के समय एक गंभीर घटना सामने आई। राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के उम्मीदवार संजय साबले पर विरोधी गुट के समर्थकों ने हमला किया। इस हमले में संजय साबळे के साथ मारपीट की गई, जबकि उनके भतीजे पर धारदार हथियार से हमला किए जाने की भी जानकारी सामने आई है। घटना के बाद कुछ समय के लिए इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना रहा।