अब नंदुरबार से जगन्नाथ पुरी के लिए सीधी सेवा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nandurbar News : उधना-ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेस नई ट्रेन का शनिवार (27) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुभारंभ किया। इसके बाद, नंदुरबार स्टेशन पर ट्रेन के पहुँचते ही पूर्व सांसद डॉ. हिना गावित और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. सुप्रिया गावित ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. हिना गावित ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से देश के कोने-कोने में रेलवे सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। अब नंदुरबार स्टेशन पर भी अधिक स्टॉपेज हो रहे हैं। यह नई एक्सप्रेस नंदुरबार से सीधे जगन्नाथ पुरी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत सुविधाजनक होगी।”
यह ट्रेन पाँच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा को जोड़ेगी।
ट्रेन संख्या 19021: उधना-ब्रह्मपुर (यह ट्रेन प्रत्येक रविवार सुबह 7:10 बजे प्रस्थान करती है और अगले दिन दोपहर 1:55 बजे पहुँचती है)। सेवा प्रारंभ: 5 अक्टूबर 2025।
ट्रेन संख्या 19022: ब्रह्मपुर-उधना (प्रत्येक सोमवार रात 11:45 बजे प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 8:45 बजे पहुँचती है)। सेवा प्रारंभ: 25 अक्टूबर 2025।
ये भी पढ़े: बारामती बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा: अजित पवार बोले- उचित समय पर कर्जमाफी का लेंगे निर्णय
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नीलेश माली, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुहास नाइक, पूर्व पार्षद लक्ष्मण माली, मोहन खानवानी, अविनाश माली सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अमृत भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे द्वारा संचालित एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा है। यह एक गैर-वातानुकूलित, कम लागत वाली, स्लीपर सह अनारक्षित सेवा है जो 800 किमी (500 मील) से अधिक दूरी पर स्थित शहरों को जोड़ती है या मौजूदा सेवाओं से यात्रा करने में दस घंटे से अधिक समय लेती है।