
डॉक्टर की पिटाई करते युवक (सोर्स: सोशल मीडिया)
Kautha NMC Hospital Viral Video: महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर के कौठा क्षेत्र में स्थित नगर निगम अस्पताल से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेडिकल ऑफिसर बालाप्रसाद कुंटूरकर को महिला स्टाफ को परेशान करने के आरोप में कुछ पुरुषों ने उनके ऑफिस में घुसकर बुरी तरह पीटा। डॉक्टर शांत बैठे रहे और उन्हें थप्पड़ों की बरसात झेलनी पड़ी।
नांदेड़ शहर के कौठा क्षेत्र में स्थित नगर निगम के अस्पताल के एक मेडिकल ऑफिसर, डॉ. बालाप्रसाद कुंटूरकर के ऑफिस में घुसकर उन्हें दनादन थप्पड़ मारने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है।
डॉक्टर पर अस्पताल की एक महिला कर्मचारी को परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इसी बात से नाराज महिला कर्मचारी के रिश्तेदारों ने कानून को हाथ में लेते हुए यह कदम उठाया।
शांति से बैठे डॉक्टर पर पहला वार वायरल हो रहे इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं और दो पुरुष, डॉ. बालाप्रसाद कुंटूरकर के दफ्तर में मौजूद हैं। डॉ. कुंटूरकर अपनी कुर्सी पर बैठे हुए, पूरी शांति से उनकी बातों को सुन रहे थे। तभी व्हाइट शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति ने अचानक आगे बढ़कर मेडिकल ऑफिसर के मुंह पर एक जोरदार थप्पड़ मार दिया। डॉक्टर को समझ ही नहीं आया कि यह अचानक क्या हो गया।
इसके तुरंत बाद, दूसरा शख्स भी डॉक्टर को मारने के लिए आगे बढ़ा। डॉ. कुंटूरकर ने खुद का बचाव करने के लिए दोनों के हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों हमलावरों ने मिलकर चिकित्सा अधिकारी को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। यह पूरी घटना, सामने खड़े किसी व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल के कैमरे में कैद की जा रही थी।
कुर्सी से उठने तक नहीं दिया मौका मारपीट के इस दौर के बीच, चिकित्सा अधिकारी बालाप्रसाद कुंटूरकर ने कई बार अपनी कुर्सी से उठकर ऑफिस से बाहर निकलने की कोशिश की। लेकिन हमलावरों ने उन्हें हर बार धक्का देकर वापस कुर्सी पर बैठने को मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें:- नवी मुंबई एयरपोर्ट का पहला फुल-स्केल पैसेंजर ट्रायल सफल, 25 दिसंबर से शुरू होगी उड़ानें, देखें VIDEO
हालांकि, कुछ देर बाद डॉक्टर साहब ने भी अपना मोबाइल फोन उठाया और पूरी घटना को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। इसके बाद मारपीट करने वाले दोनों शख्स पीछे हट गए। हमले के दौरान और बाद में भी, वहां मौजूद महिलाएं डॉक्टर पर लगातार आरोप लगाती हुई सुनी गईं। इस हाई-प्रोफाइल मामले के सामने आने के बाद, महिला शिकायत निवारण समिति की ओर से इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।






