
आर्थिक संकट ने उजाड़ा पूरा परिवार (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nanded Family Murder News: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के मामले में जांच से सामने आया है कि आर्थिक तंगी के कारण दो बेटों ने पहले अपने माता-पिता की हत्या की और बाद में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब आठ बजे मुदखेड तहसील के ज्वाला मुरहर गांव स्थित एक घर में रमेश सोनाजी लखे (51) और उनकी पत्नी राधाबाई लखे (45) के शव एक पलंग पर पाए गए। बाद में उनके बेटों उमेश (25) और बजरंग (23) के शव गांव से कुछ किलोमीटर दूर मुगत रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरियों पर बरामद हुए।
बारड पुलिस थाने के निरीक्षक दत्तात्रेय मंथले ने बताया कि “जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि रमेश लखे और उनकी पत्नी की उस समय गला घोंटकर हत्या की गई, जब वे घर में सो रहे थे। इसके बाद दोनों बेटों ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।”
ये भी पढ़े: नासिक से 6 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, पहचान छिपाकर रह रहे थे विदेशी नागरिक
पुलिस के अनुसार, रमेश लखे लंबे समय से लकवाग्रस्त थे और गंभीर बीमारी के कारण परिवार पर भारी आर्थिक बोझ था। जांच में यह भी सामने आया है कि आत्महत्या से पहले दोनों भाइयों ने एक दुकानदार से सुपारी के पैकेट खरीदे थे, जिसका बयान दर्ज किया जा रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि आर्थिक दबाव और पारिवारिक परिस्थितियों के चलते यह घटना हुई। मामले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।






