शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (फोटो: ANI)
नागपुर. शिवसेना यूबीटी के सांसद व प्रवक्ता संजय राउत अपने 2 दिवसीय दौरे पर नागपुर में हैं। उन्होंने संडे की सुबह पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से भेंटकर आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। देशमुख से मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं और अनिल देशमुख एक ही समय में जेल में थे। नागपुर के भाजपा नेता के कारण ही हमें जेल जाने की नौबत आई। किसी नेता का नाम लिए बिना उन्होंने ‘उस’ नेता पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि देशमुख मेरे मित्र हैं। हमने जो कठिन हालातों का सामना किया वह दिन बहुत ही भयानक थे लेकिन हम एक-दूसरे के सहारा बना रहे। हमने इतने दिन जो कारागृह में निकाले उसके पीछे ‘नागपुर का षड्यंत्र’ है।
राउत ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में विदर्भ की 62 में से 55 सीटें मविआ का घटक दल जीतेंगे। विदर्भ में महाविकास आघाड़ी के लिए हालत अनुकूल हैं। हाल ही गठबंधन नेताओं की मुंबई में बैठक हुई थी जिसमें सभी पार्टी नेताओं ने आपसी सहमति से सीटों के बंटवारे पर अपनी सहमति जताई है इसलिए किसी तरह का विवाद नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शहर सहित जिले की सभी विस क्षेत्रनिहाय संगठनात्मक बैठक ली है। साथ ही विदर्भ के विविध विस सीटों की भी बैठक ली है।
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के लिए सिरदर्द बनेगा सागंली का ‘विशाल पैटर्न’, सांसद पाटिल का शिंदे के उम्मीदवार को समर्थन
पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य की जनता को चुनाव चाहिए लेकिन चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के साथ महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा टाल दी। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा चुनाव से क्यों घबराती है। बताते चलें कि शिवसेना में फाड़ के बाद रामटेक लोकसभा सीट उसने कांग्रेस के लिए छोड़ी थी और कांग्रेस का पूरी ताकत से साथ दिया था जिसके चलते कांग्रेस की जीत हुई।
यह भी पढ़ें: मराठा आरक्षण की सियासत पर देवेंद्र फडणवीस के तीखे सवाल, बोले- सत्ता में तीन, निशाने पर सिर्फ मैं?
अब रामटेक विधानसभा सीट पर ठाकरे शिवसेना ने दावा किया है लेकिन यह सीट कांग्रेस लड़ना चाहती है जिससे मविआ में पेंच पैदा हो गया है। हिंगना में भी परिस्थिति कुछ ऐसी ही बन रही है। राउत के दौरे पर इस संदर्भ में चर्चा की गई है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री नितिन राउत ने जिले की सभी 6 सीटें कांग्रेस लड़ने की बात की है इससे ठाकरे गुट को हिस्से में कोई सीट आती भी है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। ठाकरे शिवसेना अब सिटी की दक्षिण व पूर्व सीटों पर दावा कर रही है।