(सौ.फाइल फोटो)
नागपुर. वर्धा रोड पर भोजन करने जा रहे 2 इंजीनियर दोस्तों को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया। मृतक कुणाल सुकांत विश्वास (22) बताया गया। जख्मी साथी आशीष शिवप्रसाद पटेल (24) का उपचार निजी अस्पताल में जारी है। दोनों पेशे से इंजीनियर हैं और रायपुर, छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है। मिहान की एक हेल्थकेयर कंपनी में साथ काम करते थे और खापरी के अर्बन ग्लोरी अपार्टमेंट में अपने दोस्त ओमकार पटेल के साथ रहते थे।
शनिवार की रात दोनों की नाइट ड्यूटी थी। रात 9.40 बजे के दौरान दोनों मोटरसाइकिल क्र. सीजी-11ए/एक्स-8565 पर भोजन करने के लिए वर्धा रोड के ढाबे पर जा रहे थे। डोंगरगांव के ओल्ड टोल नाका के समीप अज्ञात वाहन चालक ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। दोनों ही गाड़ी के साथ घसीटते गए और बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कुणाल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। नागरिकों ने एम्बुलेन्स बुलाकर आशीष को स्वामी विवेकानंद अस्पताल में भर्ती किया।
यह भी पढ़ें: प्रिया हत्याकांड में नागपुर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, जानिए क्या है UK कनेक्शन?
घटना की जानकारी मिलते ही हिंगना थाने के एपीआई वाघ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुणाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया। हादसे से साथ रहने वाला दोस्त ओमकार गहरे सदमे में है। कुछ देर पहले ही कुणाल ने उससे फोन पर बात की थी। उससे भोजन के बारे में पूछा था। पुलिस ने ओमकार की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें: नागपुर में गैंगवार में अपराधी की हत्या, हथियार से वार कर पत्थर से कुचला
दूसरा दर्दनाक हादसा कोराडी रोड पर हुआ। अपनी बहन के साथ रास्ता पार कर रही 4 वर्षीय बालिका को ट्रक चालक ने कुचल दिया। मृतक भीमनगर, कोराडी निवासी संजना अरुण झाकणीकर बताई गई। संजना के माता-पिता मजदूरी करते हैं और लातुर में रहते हैं। वह अपनी बड़ी बहन और नाना-नानी के साथ जयभीमनगर में रहती थी। दोपहर 3.45 बजे के दौरान संजना बड़ी बहन के साथ कुछ सामान लेने जा रही थी। एमबी होटल के पास सर्विस रोड पर रास्ता पार करते समय ट्रक क्र. एमएच-40/सीएम-1641 को तेजी से आते देख बड़ी बहन ने तो भागकर रास्ता पार कर लिया लेकिन संजना ट्रक की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। नागरिकों की भीड़ जम गई। रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने संजना के रिश्तेदार देवानंद पवार की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।
यह भी पढ़ें: नागपुर में सना खान की तरह एक और युवती की हत्या, 16 अगस्त से थी लापता