नागपुर. शासकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में स्थित उपहार गृह में एक महिला डॉक्टर के साथ मारपीट होने की घटना से पूरे परिसर में खलबली मच गई. बताया जाता है कि मारपीट करने वाला युवक डॉक्टर का ब्वॉयफ्रेंड था. आरोपी युवक को कुछ घंटों में ही अजनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार महिला डॉक्टर की युवक के साथ दोस्ती थी. दोनों निरंतर मिलते रहे और दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई. कुछ दिन पहले किसी कारण को लेकर दोनों का विवाद हो गया. मंगलवार को महिला अस्पताल के भीतर स्थित कैंटीन में बैठी थी.
इसी समय उसका ब्वॉयफ्रेंड वहां पहुंचा. कुछ देर दोनों के बीच बहस चलती रही. अचानक युवक ने डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी. पास बैठे छात्रों और कर्मचारी मदद के लिए दौड़े. इसी दौरान आरोपी फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. अजनी पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.