Public Utilities Crisis:नागपुर जिला (सोेर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur News: जिले के कामठी और कन्हान सहित कई क्षेत्रों की जलापूर्ति योजनाएं और ग्रामीण अस्पताल महावितरण के रडार पर आ गए हैं। बार-बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद संबंधित संस्थाओं ने बीते 2-3 वर्षों से बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है। इस स्थिति में महावितरण ने संबंधित विभागों को बिजली कनेक्शन काटने का अंतिम नोटिस जारी कर दिया है और किसी भी समय कार्रवाई की जा सकती है।
यदि बिजली आपूर्ति बंद की जाती है, तो हजारों परिवारों को पीने के पानी से वंचित होना पड़ सकता है और ग्रामीण अस्पतालों में अंधेरा छा सकता है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी। सूत्रों के अनुसार, कामठी, कन्हान सहित अन्य क्षेत्रों की जलापूर्ति योजनाओं और अस्पतालों पर कुल 12.96 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है।
वसूली नहीं हो पाने के कारण महावितरण के संबंधित जोन के अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसी वजह से अब कंपनी कड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि कामठी नगर परिषद की जलापूर्ति योजना पर सितंबर 2025 से 3.61 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। वहीं कन्हान नगर परिषद ने अप्रैल 2023 से एक भी रुपया जमा नहीं किया, जिसके चलते उस पर 6.87 करोड़ रुपये का बकाया हो गया है।
महावितरण ने 4 जनवरी को दोनों नगर परिषदों को बिजली आपूर्ति खंडित करने का नोटिस जारी कर दिया है। यदि कार्रवाई होती है, तो हजारों परिवारों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़े: नासिक चुनाव परिणाम: मनपा में भाजपा का प्रचंड बहुमत, मनसे को करारा झटका
महावितरण के वरिष्ठ अधिकारी 100 प्रतिशत बिजली बिल वसूली पर जोर दे रहे हैं। हाल ही में कंपनी के संचालक ने समीक्षा बैठक लेकर बिल वसूली में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
जीवनरक्षक सेवाओं जैसे जलापूर्ति और अस्पतालों पर बकाया होने के बावजूद अब तक महावितरण संयम बरतती रही, लेकिन संबंधित संस्थाओं के जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब उनकी उदासीनता का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ सकता है।