
गुंडों के आ गए हैं अच्छे दिन: वडेट्टीवार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mahayuti Government Criticism: विधानसभा में कांग्रेस पक्षनेता विजय वडेट्टीवार ने महायुति सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। प्रेस परिषद में उन्होंने कहा कि राज्य में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सबसे अधिक खुश हैं और उन्हें खुलकर सांस लेने की पूरी आज़ादी मिल गई है। जब मन हो तब अपराध करना, मंत्रालय में जाकर सेल्फी लेना, हत्या करना, किसी को कोई डर नहीं।
वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि राज्य में गुंडों के अच्छे दिन आ गए हैं और गुंडा तत्वों को ही महायुति की सरकार पसंद है। उन्होंने कहा कि बकवास करने वाले नेताओं की फौज खड़ी कर दी गई है, जो खुलेआम ऐसी भाषा बोलते हैं जैसे किसी के जन्मदिन का केक काट रहे हों।
LIVE : पत्रकार परिषद – काँग्रेस I नागपुर https://t.co/vsLJCVXfbb — Vijay Wadettiwar (@VijayWadettiwar) December 5, 2025
वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि सरकार की लाडकी बहनों की यात्रा अब ठेकेदारों तक पहुंच गई है। राज्य में पांच ठेकेदारों को 1.67 लाख करोड़ रूपये के ठेके दिए गए, जिससे करोड़ों की कमीशनखोरी हो रही है और सरकारी जमीन बेहिसाब बांटी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सामाजिक व्यवस्था तहस-नहस हो गई है, फिर भी यह सरकार वर्षगांठ मना रही है।
ये भी पढ़े: राज्य का स्वाभिमान ‘दिल्लीश्वर’ के पास गिरवी, प्रदेशाध्यक्ष सपकाल ने फडणवीस सरकार पर साधा निशाना
वडेट्टीवार ने आगे कहा कि राज्य में बकवासी नेताओं की फौज के अलावा 4-5 खुराफाती लड़के तैयार किए गए हैं, जो मनमानी बातें फैलाते हैं और झूठ बोलने की प्रतियोगिता में लगे हैं। ये लोग विभागों को बांटकर हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों पर धार्मिक तनाव फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ और बकरी में फर्क न जानने वाले मंत्री भी ऐसे ही माहिर हैं और किसी भी मुद्दे को धार्मिक रंग देने में दक्ष हैं।






