केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (pic credit; social media)
Nitin Gadkari News: नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मां भानुताई गडकरी के नाम पर ‘भानुताई गडकरी मेमोरियल डाईग्नोस्टिक सेंटर’ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, उत्तर नागपुर में गरीबों की सेवा के लिए एक उत्कृष्ट डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू करने पर मैं नितिन गडकरी और कंचनताई का आभार व्यक्त करता हूं।
सीएम फडणवीस ने कहा कि भानुताई गडकरी ने अपने समय में समाज की सेवा की। उसी प्रेरणा से गडकरी महाराष्ट्र के लिए एक सफल मंत्री के रूप में काम करने के बाद देश के लिए भी प्रेरणादायी कार्य कर रहे हैं। रोजगार और कृषि क्षेत्र में इन्होंने सराहनीय पहल किए हैं। लेकिन, गरीब मरीजों की सेवा उनका सबसे प्रिय कार्य है और इस दिशा में वे हमेशा तत्पर रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश का पहला ऐसा डायग्नोस्टिक सेंटर है, जहां हर मेडिकल जांच की मशीन ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में बनाई गई है। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने की झलक इस सेंटर में देखने को मिलती है। जैसे-जैसे चिकित्सा क्षेत्र में नए-नए इलाज विकसित हो रहे हैं, वैसे-वैसे उनकी लागत भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में कम दरों पर अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देना जरूरी हो गया है।
यह भी पढ़ें – ‘निकम्मी चीज है ये सरकार’, नितिन गडकरी ने कसा तंज, बोले- चलती गाड़ी को पंक्चर
भानुताई गडकरी के नाम से संचालित संस्था कम कीमत पर बेहतर इलाज कर रही है। सिकल सेल, थैलेसीमिया और अनीमिया जैसी बीमारियां विदर्भ क्षेत्र में कई लोगों में पाई जाती हैं। इन बीमारियों में कई बार बोन मैरो ट्रांसप्लांट तक की जरूरत पड़ती है, जो बेहद महंगा होता है। गडकरी ने इन बीमारियों के इलाज को महात्मा फुले जन आरोग्य योजना में शामिल करने की मांग की है।
मैं आश्वासन देता हूं कि हम जल्द ही इसको अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, मेरी मां हमेशा गरीबों की सेवा किया करती थीं। अस्पताल की प्रेरणा उन्हीं से मिली। यह अस्पताल 6 हजार वर्गफुट क्षेत्र में बना है। इसमें इस्तेमाल होने वाले मेडिकल उपकरण ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनाए गए हैं। एमआरआई, सिटी स्कैन, डायलिसिस, डिजिटल एक्स-रे और पैथोलॉजी की 40 प्रकार की जांच कम कीमत पर उपलब्ध है।
गडकरी ने कहा कि जो अपना इलाज करना में सक्षम हैं, उनके पास अन्य जगह इलाज कराने के विकल्प खुले हैं। हम यहां खासकर गरीबों का इलाज करना चाहते हैं। नितिन गडकरी की पत्नी कांचनताई गडकरी ने कहा कि गंभीर बीमारियों का इलाज मरीज के परिवार की आर्थिक रूप से कमर तोड़ देता है। समाज के वंचित और गरीब परिवारों को कम कीमत में भी उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इसी उद्देश्य से यह अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू की गई है।
(News Source- आईएएनएस)