कॉनसेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर: नागपुर में राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर की ओर से रविवार यानी 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। ऐसे में शहर पुलिस (ट्रैफिक) उपायुक्त कार्यालय ने शोभायात्रा और यातायात की सुगमता के लिए कुछ जगहों पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। सुबह 9 बजे से कड़बी चौक और कॉटन मार्केट चौक से रामझूला ब्रिज तक और टेलीफोन एक्सचेंज चौक से सेंट्रल एवेन्यू रोड के माध्यम से रामझूला ब्रिज तक और जयस्तंभ से रामझूला होते हुए मेयो चौक तक शोभायात्रा समाप्त होने तक सभी भारी व मध्यम वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
इसके अलावा मॉरिस चौक से मानस चौक, झांसी रानी चौक से मुंजे चौक, वेरायटी चौक से मानस चौक, गणेश मंदिर टी प्वाइंट से कॉटन मार्केट चौक, सरदार पटेल चौक से कॉटन मार्केट चौक तक सभी भारी व मध्यम यातायात के लिए दोपहर 2 बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।
• एलआईसी चौक से जयस्तंभ होते हुए दोसर भवन चौक की ओर जाने वाले यातायात को जयस्तंभ चौक से मानस चौक की ओर।
• कॉटन मार्केट चौक से आने वाले ट्रैफिक को कॉटन मार्केट चौक से मानस चौक की ओर डाइवर्ट किया गया।
• मोमिनपुरा से भगवाघर चौक की ओर आने वाले यातायात को मोमिनपुरा चौक से टिमकी चौक की ओर
• बजरिया से सेंट्रल एवेन्यू की ओर आने वाले ट्रैफिक को ऑरेंज मार्केट और भालदारपुरा की ओर
• टिमकी 3 खंभा से नालसाहब चौक की ओर आने वाले यातायात को टिमकी चौक और मोमिनपुरा चौक की ओर
• धोंडबा चौक से नालसाहब चौक की ओर आने वाले यातायात को लाल इमली चौक से डायवर्ट किया जायेगा।
• गांजाखेत चौक आने वाले यातायात को मस्कासाथ चौक और मोमिनपुरा चौक की ओर
• लाल इमली चौक से गांजाखेत चौक की ओर आने वाले यातायात को लाल इमली चौक से नंगा पुतला चौक और अग्रसेन चौक की ओर
• नंगा पुतला चौक से तिन नल चौक की ओर आने वाले यातायात को नंगा पुतला चौक से लाल इमली चौक और भावसार चौक की ओर
• भारत माता चौक से तीन नल चौक की ओर आने वाले यातायात को भारत माता चौक से मस्कासाथ चौक की ओर
• इतवारी पोस्ट ऑफिस से जूना भंडारा रोड की ओर आने वाले यातायात को नंगा पुतला चौक से डायवर्ट किया जायेगा।
• मस्कासाथ चौक से शहीद चौक की ओर आने वाले यातायात को मारवाड़ी चौक की ओर
• वंदे मातरम् प्रेस (अनाज बाजार) से शहीद चौक की ओर आने वाले यातायात को निकालस मंदिर और नेहरू पुतला चौक की ओर
• जूना मोटर स्टैंड से शहीद चौक की ओर आने वाले यातायात को चन्द्रशेखर आजाद चौक, आजमशाह चौक एवं मारवाड़ी चौक की ओर
• निकालस मंदिर चौक से तांगा स्टैंड की ओर आने वाले यातायात को दारोडकर चौक और इतवारी अनाज बाजार की ओर
• दारोडकर चौक से गांधी प्रतिमा की ओर आने वाले यातायात को लकड़ापुल और निकालस मंदिर की ओर
• भावसार चौक से गांधी प्रतिमा की ओर आने वाले यातायात को नंगा पुतला एवं अग्रसेन चौक की ओर
• चंद्रशेखर आजाद चौक से आने वाले यातायात को लकड़ापुल एवं मारवाड़ी चौक की ओर
• टेलीफोन एक्सचेंज चौक से गांधी प्रतिमा की ओर आने वाले यातायात को गंगाबाई घाट और क्वेटा कॉलोनी की ओर
• लकड़ापुल से बड़कस चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को झेंडा चौक, आजमशाह चौक की ओर
• चिटनीस पार्क चौक से बड़कस चौक की ओर आने वाले यातायात को गांधी गेट अग्रसेन चौक और नैतिक चौक की ओर
• भोसलेवाड़ा से महल चौक की ओर आने वाले यातायात को रामकूलर चौक और तुलसीबाग की ओर
• झेंडा चौक से महल चौक की ओर आने वाले यातायात को ओल्ड फ्राइडे और लकड़ापुल की ओर
• मातृसेवा भवन से महाल चौक की ओर आने वाले यातायात को कल्याणेश्वर मंदिर और भोसलेवाड़ा की ओर
• राम कूलर चौक से गांधी गेट की ओर आने वाले यातायात को मॉडल मिल एवं तुलसीबाग की ओर
• मॉडल मिल चौक से तिलक प्रतिमा की ओर आने वाले यातायात को जाधव चौक एवं रामकूलर चौक की ओर
• नातिक चौक से तिलक प्रतिमा की ओर आने वाले यातायात को रमन साइंस टी प्वाइंट की ओर
• जाधव चौक से आज्ञाराम देवी की ओर आने वाले यातायात को डालडा कंपनी और मॉडल मिल चौक की ओर
• एम्प्रेस मिल गेट नं। 1 से आज्ञाराम देवी चौक की ओर आने वाले यातायात को नैतिक चौक की ओर
• मोक्षधाम चौक से कॉटन मार्केट चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को डालडा कंपनी और सरदार पटेल चौक की ओर
• धंतोली पुलिस स्टेशन से आनंद टॉकीज की ओर आने वाले यातायात को पंचशील चौक, कांग्रेसनगर और सरदार पटेल चौक की ओर
• मेहाडिया चौक से मुंजे चौक की ओर आने वाले यातायात को पंचशील चौक और धंतोली पुलिस स्टेशन की ओर
• पंचशील चौक से झांसी रानी चौक की ओर आने वाले यातायात को कैनल रोड एवं मेहाडिया चौक की ओर डाइवर्ट किया गया है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
• यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी चौक से झांसी रानी चौक की ओर आने वाले यातायात को रामदासपेठ और महाराजबाग चौक की ओर
• महाराज बाग चौक से वेरायटी चौक की ओर आने वाले यातायात को बोर्ड ऑफिस चौक और यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी चौक की ओर
• मोरेस कॉलेज टी प्वाइंट से वेरायटी चौक की ओर आने वाले यातायात को डीपी रोड होते हुए साइंस कॉलेज टी प्वाइंट की ओर
• एलआईसी चौक से जयस्तंभ चौक की ओर आने वाले यातायात को श्रीमोहिनी कॉम्प्लेक्स टी प्वाइंट से संविधान चौक चौक की ओर
• जयस्तंभ चौक से रामझूला होते हुए यातायात मानस चौक से रेलवे स्टेशन के सामने कॉटन मार्केट चौक तक जाएगा।