राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दी जानकारी
Nationalist Congress Party: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का एक दिवसीय चिंतन शिविर शुक्रवार को नागपुर में आयोजित किया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुनील तटकरे ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार परिषद में चिंतन शिविर के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान सुनील तटकरे ने कहा कि, पार्टी का आगामी चिंतन शिविर में लोकतंत्र, न्याय और समानता के सिद्धांतों पर आधारित अपनी वैचारिक नींव को और अधिक मजबूत करने पर मंथन किया जाएगा। नागपुर के इम्प्रेस पैलेस में शिविर शुक्रवार सुबह 9:30 बजे प्रारंभ होगा। इसमें राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं सांसद प्रफुल्ल पटेल, प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे, वरिष्ठ नेता एवं अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल सहित सभी मंत्री, वर्तमान एवं पूर्व विधायक, पदाधिकारी और लगभग 500 प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
सुनील तटकरे ने स्पष्ट किया कि यह शिविर पार्टी के लिए आत्ममंथन और विचार-विमर्श का अवसर है। उन्होंने कहा, “हम केवल अंदरूनी समीक्षा नहीं कर रहे, बल्कि जनता की उम्मीदों और जरूरतों के अनुसार पार्टी की नीतियां तय करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। शिविर में पार्टी की विचारधारा, मूल मूल्य, आज की चुनौतियां, जनता तक हमारी बात पहुंचाने की योजना, संगठन को मजबूत करने और भविष्य की तैयारी पर चर्चा होगी।
छत्रपती शिवाजी महाराज, शाहू महाराज, महात्मा फुले और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए पार्टी ने विदर्भ की संतरा नगरी नागपुर को इस शिविर का आयोजन स्थल चुना है। वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रफुल पटेल ने इस निर्णय का स्वागत किया है और उनके नेतृत्व में स्थानीय पदाधिकारी शिविर की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: PM मोदी को रिटायर हो जाना चाहिए? शरद पवार ने दिया जवाब, कही ऐसी बात की कांग्रेस को लग जाएगी मिर्ची
पत्रकार परिषद में सुनील तटकरे के साथ पार्टी के कोषाध्यक्ष एवं विधायक शिवाजीराव गर्जे, मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे, प्रदेश प्रवक्ता संजय तटकरे, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, नागपुर जिलाध्यक्ष शिवराज गुजर, शहराध्यक्ष अनिल अहिरकर, प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत पवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।