File Photo
नागपुर. धंतोली थाना क्षेत्र में एक इंजीनियर युवती को दिल्ली के एक युवक ने बड़े न्यूज चैनल का जर्नलिस्ट बताया और अपने झांसे में ले लिया. फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. आरोपी का नाम दिल्ली निवासी यशराज ओझा (25) बताया गया.
जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय पीड़िता मूलरूप से कलमेश्वर निवासी है और इंजीनियर है. वह नागपुर में आईटी पार्क में एक कम्पनी में नौकरी करती है. पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि क्लब हाउस चार्ट नाम की चैटिंग एप पर यशराज से उसकी पहचान हुई. यशराज ने उसे बताया कि वह एक बड़े न्यूज चैनल में टीवी जर्नलिस्ट है. कुछ दिनों की बातचीत के बाद यशराज ने पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा दिया.
कथित रूप से उसने वीडियो कॉल पर पीड़िता और अपने माता-पिता के बीच बातचीत भी करवाई. विश्वास में आकर पीड़िता उसके झांसे में फंस गई. इसके बाद यशराज 24 जून को नागपुर आया और धंतोली स्थित एक होटल में रुका. वहां उसने पीड़िता को बहकावे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया. फिर पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.