पेंच नेशनल पार्क में सफारी के करते कप्तान सूर्यकुमार यादव व अन्य खिलाड़ी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Team India Pench National Park Safari: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी टी20 सीरीज के आगाज से पहले भारतीय क्रिकेट सितारे सुकून के पल बिताते नजर आए। नागपुर पहुंचने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सोमवार सुबह महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध पेंच नेशनल पार्क में रोमांचक वाइल्डलाइफ सफारी की।
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने साथियों के साथ इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर वन्यजीवों की दुनिया को करीब से देख रहे हैं। सोमवार तड़के करीब 6 बजे सूर्या ने संजू सैमसन, ईशान किशन, रिंकू सिंह और स्पिनर रवि बिश्नोई के साथ पेंच नेशनल पार्क के तुरिया गेट से जंगल में प्रवेश किया।
खिलाड़ियों का यह दल रविवार रात को ही पेंच पहुंच गया था, जहां उन्होंने ‘साज इन द रिजॉर्ट’ में रात्रि विश्राम किया। सुबह की पहली किरण के साथ ही ये सितारे खुली जीप में सवार होकर बाघों के दीदार के लिए निकल पड़े।
Indian T20 team players enjoying in the jungle safari
5 T20 matchs international series played between India and newzealand pic.twitter.com/IEEoZNYfOU — Anuj Yadav (@Anujyav) January 19, 2026
जैसे ही सफारी के दौरान पर्यटकों और फॉरेस्ट गाइड्स को पता चला कि उनके बीच भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार्स मौजूद हैं, वहां उत्साह का माहौल बन गया। वन्यजीवों को कैमरे में कैद करने आए टूरिस्ट्स अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देख रोमांचित हो उठे। सफारी के दौरान और उसके बाद भी खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। इस दौरान वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर वरुण ठक्कर और रिजॉर्ट के जीएम सौरभ सिंह भी टीम के साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- IND vs NZ: वनडे की हार का बदला लेने उतरेगी सूर्या की टीम, नोट कर लें पहले टी-20 का समय और ब्रॉडकास्ट डिटेल्स
पेंच की वादियों में करीब साढे़ पांच घंटे बिताने के बाद सुबह 11:30 बजे खिलाड़ियों का जत्था सफारी खत्म कर वापस लौटा। इसके तुरंत बाद सभी खिलाड़ी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से नागपुर के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। सीरीज शुरू होने से तीन दिन पहले खिलाड़ियों का इस तरह से रिलैक्स होना उनके मानसिक स्वास्थ्य और टीम बॉन्डिंग के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। अब फैंस को उम्मीद है कि पेंच के जंगल की ये ताजगी मैदान पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी नजर आएगी।