गणेशपेठ एस.टी. स्टैंड चौक की दूर होगी जाम की समस्या
Nagpur News: मध्य नागपुर के व्यस्त मार्ग पर स्थित गणेशपेठ के रूपचंद जाधव चौक (एस.टी. स्टैंड चौक) में यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए संभावित उपायों की समीक्षा हेतु गुरुवार को मध्य नागपुर के विधायक प्रवीण दटके, मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी और नागपुर शहर यातायात विभाग के उपायुक्त लोहित मतानी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
क्षेत्र में यातायात को सुचारू बनाने और नागरिकों की परेशानी दूर करने के लिए महानगरपालिका द्वारा चौक को इंडियन रोड कांग्रेस के मार्गदर्शक सिद्धांतों के अनुसार विकसित किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त चौधरी ने चौक से अतिक्रमण तुरंत हटाने के निर्देश दिए। यातायात पुलिस ने ऑटो और ई-रिक्शा पर नियमन व आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। आयुक्त ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि अतिक्रमण पूरी तरह हटाया जाए और ऑटो-ई रिक्शा के लिए निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए।
यातायात में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एस.टी. स्टैंड चौक) प्रशासन बसों के प्रवेश और निकास मार्ग में आवश्यक बदलाव करेगा। यह बदलाव इसलिए जरूरी हैं क्योंकि वर्तमान में बस स्टेशन पर बसों के आने-जाने से यातायात में रुकावट उत्पन्न होती है। आयुक्त ने यह भी बताया कि मार्ग चौड़ा होने से बस यातायात में अब बाधा नहीं आएगी।
ये भी पढ़े: 282 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को सरकार ने दी मंजूरी, पालकमंत्री भोयर ने दी जानकारी
इस अवसर पर विधायक प्रवीण दटके ने बताया कि पुलिस के अनुसार, इस चौक में बने गोलाकार चबूतरे का व्यास (डायमीटर) बड़ा होने के कारण यातायात में कुछ हद तक बाधा उत्पन्न होती है। दटके ने सुझाव दिया कि यदि व्यास कम किया जाए तो यातायात और अधिक सुचारू होगा। इस पर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि गोलाकार चबूतरा इंडियन रोड कांग्रेस के दिशानिर्देशों के अनुसार ही तैयार किया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगले एक महीने तक गहन निरीक्षण किया जाएगा और यातायात पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन कर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।