शरद पवार (सौजन्य-एएनआई)
Sharad Pawar Nagpur Tour: एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार अब जल्द ही नागपुर दौरे पर आने वाले है। ओबीसी आरक्षण के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री शरद पवार ने राज्य में मंडल आयोग लागू किया था। देश में महाराष्ट्र पहला राज्य था जहां आयोग लागू कर ओबीसी को हक दिलाने का काम उन्होंने किया।
शरद पवार ने ओबीसी के लिए क्या-क्या किया, इसकी जानकारी राज्य की जनता को देने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार पार्टी 9 अगस्त क्रांति दिवस के दिन नागपुर से ओबीसी जागरण मंडल यात्रा शुरू करने वाली है। एनसीपी-एसपी ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष राज राजापुरकर के नेतृत्व में राज्य भर में यह यात्रा निकाली जाएगी।
इस दिन को और खास बनाने के लिए एनसीपी-एसपी पार्टी प्रमुख शरद पवार यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए 9 अगस्त को नागपुर आएंगे। शरद पवार के नागपुर दौरे की जानकारी सलिल देशमुख ने दी।
सलिल देशमुख ने बताया कि पहले चरण में यह यात्रा विदर्भ के 11 जिलों में निकाली जाएगी। तहसील स्तर पर सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मंडल आयोग के विरोध में कमंडल यात्रा निकाली थी। भाजपा के हमेशा ओबीसी समाज के विरोध में रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा ओबीसी का राजनीतिक, नौकरी, शिक्षा में आरक्षण रद्द करने का प्रयास किया। विपक्षी दलों के दबाव में सरकार ने जातिनिहाय जनगणना की घोषणा तो की है लेकिन कब होगी, यह स्पष्ट नहीं किया है।
महाराष्ट्र में पिछले तीन वर्षों से लंबित पड़ी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया अब तीन चरणों में संपन्न कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार, इन चुनावों में वार्ड संरचना और अन्य कार्यों के लिए 2011 की जनगणना को ही आधार माना जाएगा। चुनाव आयोग का लक्ष्य है कि दिसंबर 2025 के अंत तक सभी चुनावी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएं। इस प्रक्रिया के पहले चरण में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव कराए जाएंगे।
दूसरे चरण में नगरपालिका और नगरपरिषदों के चुनाव होंगे, जबकि तीसरे और अंतिम चरण में मुंबई सहित सभी महानगरपालिकाओं के चुनाव संपन्न होंगे। इस संदर्भ में माना जा रहा है कि दिवाली के बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो सकती है, जिससे राज्य का संपूर्ण राजकीय वातावरण चुनावी रंग में रंग जाएगा।
यह भी पढ़ें – उद्धव का दिल्ली दौरा तय, राहुल गांधी ने दिया न्यौता, राष्ट्रपति से मीटिंग फिक्स!
शरद पवार का यह दौरा निकाय चुनाव के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण है। महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव का बिगुल दिवाली के बाद बजने वाला है। ऐसे में पार्टियों ने निकाय चुनाव की पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है। एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार का यह दौरा चुनाव के लिए भी खास होने वाला है, जहां उनका मुख्य उद्देश्य ओबीसी लोगों का ध्यान आकर्षित करना होगा।