नागपुर न्यूज
Shalarth ID Scam Updates: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शालार्थ आईडी बनाकर शिक्षकों की नियुक्ति का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने वर्तमान और पूर्व उप संचालकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूल संचालकों, प्राचार्यों और शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
सूत्रों का कहना है कि सरकार और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को शिकायतें मिल रही हैं कि विभाग में कोई भी काम बिना लेन-देन नहीं होता। यही वजह है कि पूरा स्कूल शिक्षा विभाग ही एसीबी के रडार पर है और अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच की चर्चा है।
शिक्षा उपसंचालकों, शिक्षाधिकारियों और वेतन अधीक्षकों के जरिए फर्जी स्कूल आईडी बनाकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया गया। शालार्थ आईडी घोटाला मामले में सबसे पहले उप संचालक कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था। तत्कालीन उपसंचालक समेत 4 अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया।
उसके बाद वेतन दल, प्राथमिक शिक्षा विभाग, शिक्षकों और स्कूल संचालकों को गिरफ्तार किया गया। अब ऐसा लग रहा है कि एसीबी इस पूरे मामले पर नजर रख रही है। इसलिए आने वाले दिनों में इस विभाग द्वारा अधिकारियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें – 19 ट्रेनें…कन्फर्म सीट किसी में नहीं, पुणे हिट के बाद मुंबई-नागपुर रूट के लिए वंदे भारत की डिमांड
इस मामले में तत्कालीन प्रभारी प्राथमिक शिक्षा अधिकारी पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। पुलिस पूर्व उपसंचालक सतीश मेंढे की भी तलाश कर रही है। इस मामले में साइबर पुलिस ने प्रभारी माध्यमिक शिक्षा अधिकारी गौतम गेडाम को भी तलब किया है और अदालत द्वारा उनकी जमानत अर्जी खारिज किए जाने की चर्चा है।