Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

शालार्थ ID Scam: ZP शिक्षा विभाग का कामकाज ठप, 3 फर्जी शिक्षकों को 1 दिन का PCR

शालार्थ ID Scam: नागपुर में जिला परिषद परिसर में शिक्षा उपसंचालक से लेकर विभाग के चपरासी तक लगभग 150 कर्मचारियों ने कामबंद आंदोलन शुरू कर दिया। इससे विभाग का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है।

  • By प्रिया जैस
Updated On: Sep 25, 2025 | 10:50 AM

जेडपी स्कूलों में आंदोलन (सौजन्य-नवभारत)

Follow Us
Close
Follow Us:

शालार्थ ID Scam: फर्जी शालार्थ आईडी मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने गुरुवार को 3 फर्जी सहायक शिक्षकों को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को 1 दिन की पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि फर्जी शालार्थ आईडी की बदौलत तीनों ने कुल मिलाकर 25 लाख रुपये का वेतन लिया है।

आरोपियों में शाहूनगर, मानेवाड़ा निवासी सतीश विजय पवार (34), सूर्योदयनगर, म्हालगीनगर निवासी प्रज्ञा वीरेंद्र मुले (38) और सर्वश्रीनगर, उमरेड रोड, दिघोरी निवासी भूमिका सोपान नखाते (39) का समावेश है। सतीश और प्रज्ञा दोनों बतौर सहायक शिक्षक विद्याभूषण उच्च प्राथमिक शाला, मानेवाड़ा में कार्यरत थे, जबकि भूमिका आदर्श प्राथमिक शाला, बोरगांव में बतौर सहायक शिक्षिका कार्यरत थी।

एसआईटी जांच शुरू

आरोपियों के पास फर्जी शालार्थ आईडी होने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज की गई। इसके बाद एसआईटी ने जांच शुरू की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि तीनों की नियुक्ति फर्जी शालार्थ आईडी के माध्यम से हुई थी। आरोपी सतीश ने अगस्त 2023 से फर्जी आईडी के जरिए वेतन लिया। वहीं आरोपी प्रज्ञा और भूमिका ने जून 2024 से फर्जी आईडी से जरिए सरकारी वेतन प्राप्त किया।

तीनों ने कुल मिलाकर 25 लाख रुपये से अधिक का वेतन अवैध ढंग से हासिल किया था। फर्जी शालार्थ आईडी मामले में एसआईटी ने गुरुवार को तीनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों को 1 दिन के पीसीआर पर भेज दिया है।

ZP शिक्षा विभाग का कामकाज ठप

नागपुर में शालार्थ आईडी घोटाले में जिला परिषद प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षाधिकारियों की गिरफ्तारी की गई है। शिक्षा आयुक्त पुणे का लिखित निर्देश है कि प्रकरण की जांच शिक्षा उपसंचालक नागपुर विभाग स्तर पर सुनवाई लेकर निर्णय लिया जाए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को कार्रवाई करनी है लेकिन ऐसा होते हुए भी सरसकट अधिकारी व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

इससे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों में भय का माहौल है। विभाग में असंतोष की भावना पैदा हो गई है। दहशत के चलते कर्मचारी व शिक्षक छुट्टी पर जा रहे हैं। पुलिस की इस तानाशाही कार्यप्रणाली के विरोध में शुक्रवार को जिला परिषद परिसर में शिक्षा उपसंचालक से लेकर विभाग के चपरासी तक लगभग 150 कर्मचारियों ने कामबंद आंदोलन शुरू कर दिया। इससे विभाग का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया।उपसंचालक माधुरी सावरकर के नेतृत्व में सीईओ, जिलाधिकारी, विभागीय आयुक्त व पालक मंत्री को पुलिस की तानाशाहपूर्ण कार्रवाई को रोकने की मांग की गई।

सीएम के कार्यक्रम का बहिष्कार

आंदोलनकारियों का कहना है कि शिक्षिकाओं को भी गिरफ्तार किया गया है जिससे डर के चलते मुख्याध्यापक, शिक्षक भी छुट्टियों पर जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है। प्राथमिक व माध्यमिक कर्मचारी व शिक्षकों ने इसीलिए कामबंद आंदोलन का निर्णय लिया। शुक्रवार को आंदोलन के 100 फीसदी सफल होने का दावा किया गया।

यह भी पढ़ें – सावधान! रसोई सिलेंडर में कम आ रही गैस, ग्राहक तौल कर ही लें LPG सिलेंडर

काम ठप होने से विभाग के कर्मचारियों का वेतन बिल भी लटक जाएगा। संगठनों ने 2 अगस्त को मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, उपमुख्यमंत्री व पालक मंत्री की उपस्थिति में होने वाले शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख के सत्कार कार्यक्रम के बहिष्कार का निर्णय लिया है।

जारी रहेगा आंदोलन

आंदोलन में उपशिक्षाधिकारी जयेश वाकोडकर, शिक्षा विस्तार अधिकारी संगठन अध्यक्ष विजय कोकोड्डे, कास्ट्राईब जिलाध्यक्ष डॉ. सोहन चवरे, वेतन पथक अधीक्षक माध्यमिक गौतम गेडाम, प्राथमिक एस.वाई. शर्मा, प्रमोद नाट, भास्कर झोडे, विशाल गौर, रमेश हरडे सहित बड़ी संख्या में विभाग के कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक कामबंद आंदोलन शुरू रहेगा। 8 अगस्त से सामूहिक अवकाश आंदोलन किया जाएगा।

Shalaarth id scam work zp education department halted 3 fake teachers arrest

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Aug 02, 2025 | 12:26 PM

Topics:  

  • Crime
  • Nagpur
  • Nagpur News
  • Shalarth ID Scam

सम्बंधित ख़बरें

1

इंस्टाग्राम पर ‘हनीट्रैप’: लड़की बनकर छात्र को फंसाया, कल्याण में किया अगवा; ₹20 लाख की मांगी फिरौती

2

BMC चुनाव से पहले दादर में फेक करेंसी का भंडाफोड़, 61 साल का तस्कर अरेस्ट, बांग्लादेश से जुड़े तार?

3

पढ़े-लिखे वोटर्स के साथ मज़ाक, जलालखेड़ा में ग्रेजुएट चुनाव के रजिस्ट्रेशन चक्रव्यूह से मतदाता नाराज

4

Blinkit डिलीवरी बॉय की पिटाई के Video से मची सनसनी, नागपुर में नए साल के एक रात पहले आखिर क्या हुआ?

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2026 All rights reserved.