भारी विरोध के बाद आखिरकार बदलेगा शक्ति पीठ रूट (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur Goa Shakti Peeth Highway: नागपुर से गोवा तक प्रस्तावित शक्ति पीठ मार्ग को लेकर हो रहे विरोध के बीच राज्य सरकार ने इसके अलाइनमेंट में बदलाव करने का फैसला किया है। अब यह नया रूट सोलापुर और सांगली जिलों से होकर गुजरेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
विधानसभा में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर–गोवा एक्सप्रेसवे राज्य के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। भले ही इसका नाम नागपुर–गोवा है, लेकिन इससे सबसे अधिक लाभ मराठवाड़ा क्षेत्र को होगा। यह हाईवे मराठवाड़ा की छवि बदलने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि पहले प्रस्तावित अलाइनमेंट को लेकर लोगों की कुछ आपत्तियां थीं।
सोलापुर से प्रस्तावित रूट राष्ट्रीय राजमार्ग के समानांतर था, जिस पर सवाल उठे कि जब पास में नेशनल हाईवे है तो ग्रीनफील्ड हाईवे क्यों बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ग्रीनफील्ड हाईवे का उद्देश्य नए क्षेत्रों को जोड़ना और विकास को गति देना है। इसी को ध्यान में रखते हुए जयकुमार गोरे और अन्य जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद सोलापुर से एक नया अलाइनमेंट तैयार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि चांदगढ़ से सोलापुर और सांगली तक एक अलग और नया अलाइनमेंट प्रस्तावित है। यह रूट पंढरपुर के पास से होकर गुजरेगा। पहले संयुक्त माप (जॉइंट मेजरमेंट) की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। फडणवीस ने दावा किया कि इस नए रूट से संबंधित विधानसभा क्षेत्रों को बड़ा लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शक्ति पीठ परियोजना राज्य में धार्मिक पर्यटन और कनेक्टिविटी बढ़ाने की एक अहम पहल है। नागपुर से गोवा तक जाने वाला यह मार्ग कई जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे पर्यटन, व्यापार और स्थानीय रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
ये भी पढ़े: Sambhajinagar: GSTR-3B लंबित? अब कार्रवाई से बचने का मौका, 20 दिसंबर तक विशेष अभियान
हालांकि, धाराशिव जिले के कुछ हिस्सों में विरोध दर्ज किया गया था, लेकिन सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं करेगी। इसी कारण शक्ति पीठ रूट का नया अलाइनमेंट सोलापुर और सांगली जिलों से होकर निकाला गया है, जिससे इन जिलों और शक्ति पीठ स्थलों के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा।