कार से भिड़ी स्कूली बस
नागपुर: नागपुर जिले के दाभा परिसर में बुधवार की दोपहर भयानक हादसा हुआ। स्कूली बच्चों से भरी बस के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। कार में भी दंपति अपने बच्चे के साथ सवार थे। दोनों वाहनों को भारी क्षति पहुंची लेकिन बच्चे और दंपति बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आशादीप सोसायटी, दाभा निवासी अनिकेत पोहोकार (34) की शिकायत पर बस चालक अविनाश मेश्राम (24) के खिलाफ मामला दर्ज किया।
बुधवार की दोपहर 1 बजे के दौरान अनिकेत और उनकी पत्नी सुरभी अपने बच्चे को सांदीपनि स्कूल से लेकर कार क्र. एमएच-05/एनए-6613 पर घर लौट रहे थे। गवर्नमेंट कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर उन्होंने टर्न लेने के लिए अपनी गाड़ी रोकी। इसी दौरान दूसरी तरफ से डीपीएस स्कूल की बस क्र. एमएच-40/बीएल-3575 का चालक तेज गति में आते दिखाई दिया। उसकी गाड़ी की स्पीड काफी ज्यादा होने के कारण अनिकेत ने हॉर्न भी दिया, लेकिन चालक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। दाईं तरफ से तेजी से आई बस ने अनिकेत की गाड़ी को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें:- डाॅक्टरों के बाद अब नर्सों का अल्टीमेटम, 26 अगस्त से करेंगे काम बंद आंदोलन
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। पूरा परिवार दहशत में आ गया। अनिकेत ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। गिट्टीखदान पुलिस मौके पर पहुंची। चालक को हिरासत में लिया गया। अनिकेत ने बताया कि भले ही गंभीर चोट नहीं लगी हो लेकिन हादसे से पूरा परिवार दहशत में है।
बताया जा रहा है कि कार रुकी हुई थी जब उन्होंने हॉर्न दिया तब बस काफी दूर थी लेकिन चालक को होश नहीं था। वह सीधे कार से आकर भिड़ गया। यदि बस उनकी गाड़ी से नहीं टकराती तो पास के मकान की दीवार से भिड़ती। इससे बस में सवार स्कूली बच्चों की जान को भी धोखा हो सकता था। स्कूल प्रशासन को चालकों को काम देते समय सावधानी बरतनी चाहिए
यह भी पढ़ें:- बीएमडब्ल्यू ‘हिट एंड रन’ केस : मिहिर शाह की याचिका पर HC ने पुलिस से मांगा जवाब