File Photo
नागपुर. शहर के कांग्रेसनगर मेट्रो स्टेशन के पास बने चौराहे पर एक स्कूल बस फल और सब्जियों के ठेले से टकरा गई. इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. मौके पर मौजूद कुछ लोगों के साथ पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. झगड़े के कारण करीब 10 से 15 मिनट जाम की स्थिति रही. दोनों ही पक्ष एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ इसी कारण दोनों पक्ष आसानी से मान गए.
घटनाक्रम के अनुसार एक स्कूल बस अजनी स्टेशन होते हुए जा रही थी. बीच में पड़ने वाले कांग्रेसनगर मेट्रो स्टेशन के चौराहे पर एक ठेले वाला सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही स्कूल बस की चपेट में आने से बाल-बाल बचा. अगर बस के ब्रेक सही समय पर नहीं लगते तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी. ठेले से अचानक बस टकराने से आहत ठेले का संचालक बस ड्राइवर को खरीखोटी सुनाने लगा और उसने बस के आगे ठेला अड़ा दिया. इधर बस का स्टाफ भी आमने-सामने था. इसी बीच लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बस तेज गति से आ रही थी उसने चौराहे से पहले होर्न नहीं बजाया था. इसी कारण ठेला चालक बस की गति को भांप नहीं सका. गनीमत यह रही कि बस ड्राइवर ने मौके पर ब्रेक लगाकर बस को कंट्रोल कर लिया. जब बस ठेले से टकराई तो ठेला चालक घबरा कर गिर पड़ा. लोगों ने दोनों की पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया.
उल्लेखनीय है कि शहर में तेज गति से चलने वाले वाहन लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. कई बार तो ये हॉर्न नहीं बजाते जिससे पैदल चलने वाला इंसान सतर्क नहीं हो पाता. जिससे हादसे होते हैं. इसी कारण ट्रैफिक पुलिस लोगों को सड़क पर चलते समय सतर्कता बरतने के लिए कहती है जिससे हादसे को टाला जा सके.