नागपुर-सावनेर फोर लेन जाम (सौजन्य-नवभारत)
Saoner-Nagpur Highway: सावनेर–नागपुर फोर लेन हाईवे पर इन दिनों यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। हाईवे पर पहले से चल रहे पुलिया और अंडरपास निर्माण कार्यों के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग रही थीं, अब 5 किलोमीटर के दायरे में तीन-तीन पुलिस चेकिंग पॉइंट ने स्थिति और भी बदतर कर दी है।
कोराडी तालाब से लेकर गोधनी नाका तक लगभग पूरी सड़क पर वाहनों की रफ्तार कछुए की चाल हो गई है। हाईवे के नाम पर जल्द नागपुर पहुंचने का सपना देखने वाले चालक अब रोजाना जाम में फंसकर घंटों परेशान हो रहे हैं। सावनेर से नागपुर तक बनी फोर लेन सड़क को बने अभी ज्यादा समय नहीं हुआ, लेकिन निर्माण में खामियों के कारण कई स्थानों पर फिर से खुदाई और मरम्मत का सिलसिला शुरू है।
छिंदवाड़ा, पांढुरना, भोपाल, दिल्ली सहित बाहर से आने वाला भारी ट्रैफिक, उसपर एक ही रूट पर चार जगह अंडरपास व पुलिया निर्माण इन सबने हाईवे को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है। लोगों का कहना है कि सड़क बनते समय भी परेशानियां झेलीं और अब फिर उसी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।
निर्माण कार्यों से जाम तो थी ही, लेकिन पुलिस चेकिंग की तीन पॉइंट ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। कोराडी तालाब क्षेत्र में पुलिस द्वारा बीच सड़क पर रेलिंग लगाकर गाड़ियों को रोका जा रहा है। पांजरा, पटेल पेट्रोल पंप के पास ट्रकों और चारपहिया वाहनों की लगातार चेकिंग से सड़क जाम रहती है।
यह भी पढ़ें – हाई कोर्ट ने मतगणना पर लगाई रोक तो भड़के सीएम फडणवीस, बोले- ये तरीका सही नहीं, सुधार की जरूरत
गोधनी नाका में पुलिया निर्माण पहले से चल रहा है, उसी के पास पुलिस पेपर व हेलमेट चेकिंग कर रही है, जिससे सर्विस रोड पर भारी अवरोध पैदा हो रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस की यह व्यवस्था ट्रैफिक को नियंत्रित करने के बजाय उसे और जटिल बना रही है।
सर्विस रोड पर पहले से बैठे पशु ट्रैफिक बाधित कर रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस इसी संकरे रास्ते पर गाड़ियां रोककर चेकिंग कर रही है, जिससे नागरिकों की परेशानी और बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि प्रशासन यदि समयबद्ध योजना बनाए और चेकिंग को व्यवस्थित करे, तो यातायात काफी सुगम हो सकता है।
लगातार जाम से परेशान नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि चेकिंग पॉइंट्स का स्थान बदला जाए, पुलिया कार्यों को तेजी से पूरा कराया जाए, हाईवे पर ट्रैफिक को सरल व सुरक्षित बनाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। लोगों का कहना है कि वर्तमान स्थिति में रोजाना का सफर यातना बन चुका है और जल्द समाधान जरूरी है।