
सांसद की बैठक (सौजन्य-नवभारत)
Chandrapur Latest News: कांग्रेस सांसद प्रतिभा धानोरकर ने प्रशासन को आठ दिन का अल्टीमेटम देते हुए इस अव्यवस्था से निपटने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी कार्यालय के 20 कलमी हॉल में आयोजित एक बैठक में सांसद धानोरकर ने कहा कि चंद्रपुर शहर से दिन भर भारी यातायात को तुरंत रोका जाए और नए बाईपास के निर्माण के लिए सरकार को तुरंत प्रस्ताव भेजा जाए।
साथ ही यातायात सुरक्षा से जुड़ी सभी समस्याओं पर आठ दिनों के भीतर उपाय करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी उन्होने इस समय दिये। सांसद प्रतिभा धानोरकर का कहना है कि चंद्रपुर शहर से अनियंत्रित भारी यातायात आज सबसे बड़ी समस्या बन गया है। इस यातायात के कारण सड़कों की खराब स्थिति विशेषकर चंद्रपुर-घुग्घुस, चंद्रपुर-बल्लारपुर और चंद्रपुर-वरोरा मार्गों पर, पर्यावरण प्रदूषण और दुर्घटनाओं की बढ़ती संभावनाओं के कारण नागरिकों का जीवन जोखिम में पड़ गया है।
आरटीओ और यातायात विभाग की लापरवाही के कारण ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है और ताड़ाली क्षेत्र में सड़कों पर भारी वाहन खड़े हैं और यात्रा दस्तावेज धारक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर रहे हैं।
शहर के महानगर पालिका क्षेत्र में ट्रक टर्मिनस पर बोर्ड लगाने, चंद्रपुर-मूल रोड पर स्कूल और कॉलेजों के पास तुरंत स्पीड ब्रेकर लगाने, निजी बस स्टॉप को शहर के बाहर स्थानांतरित करने, ओवरलोडिंग और सड़क अतिक्रमण के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने जैसे सुझाव उन्होने इस समय दिए।
यह भी पढ़ें – चंद्रपुर में 137 करोड़ से बनेगा भव्य स्टेडियम, सीएम फडणवीस ने प्रस्ताव पर काम करने के दिए निर्देश
इस अवसर पर निवासी जिलाधीश कुंभार, नगर निगम आयुक्त गायकवाड़, तहसीलदार पवार, सहायक उप-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पैघन, कार्यकारी अभियंता अक्षय पगारे, राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यकारी अभियंता बोबडे, यातायात पुलिस निरीक्षक पाटिल, शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामू तिवारी, कांग्रेस वरिष्ठ नेता विनोद दत्तात्रेय, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष एडवोकेट कुंदाताई जेनेकर, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एहतेशाम अली, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सोहेल रजा, इंटक नेता प्रशांत भारती, पूर्व नगरसेवक गोपाल अमृतकर, राहुल तायडे उपस्थित थे।






