नागपुर क्राइम (डिजाइन फोटो)
Crime News: क्राइम ब्रांच के वाहन चोरी विरोधी दस्ते ने गोपनीय जानकारी के आधार पर कोराड़ी परिसर में चल रहे सलाउद्दीन के जुआ अड्डे पर छापेमारी की। 7 जुआरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपियों में कोराड़ी निवासी आशीष खड़से (32), सुरादेवी निवासी देवेंद्र नवदिंगे (36), खापरखेड़ा निवासी स्वप्निल खोब्रागड़े (36), राहुल बांधे (29), राहुल जाने (35), आकाश बागड़े (33) और नांदागांव निवासी ईश्वर झोड़ापे (42) का समावेश है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जुआ अड्डा चलाने को लेकर चर्चित सलाउद्दीन और गौरव झेले कोराड़ी परिसर में अपना ठिकाना बनाया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कैनल रोड पर तायवाड़े कॉलेज के समीप खुली जगह पर चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा। सलाउद्दीन और गौरव तो पुलिस के हाथ नहीं लगे लेकिन वहां जुआ खेल रहे 7 जुआरी धरे गए।
पुलिस ने ताश के पत्तों की बाजी पर लगे 26,940 रुपये नकद, 8 मोबाइल फोन, 6 दोपहिया वाहन और अन्य सामान सहित 5.10 लाख रुपये का माल जब्त किया। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों से पूछताछ की तो सलाउद्दीन, गौरव और मणी नामक व्यक्ति द्वारा जुआ क्लब चलाए जाने की जानकारी मिली।
पुलिस ने उनकी तलाश कर रही है। सलाउद्दीन मध्य नागपुर में भी जुआ अड्डा चलाता है। गार्डलाइन के समीप भी उसका एक क्लब होने की जानकारी मिली। सभी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एपीआई सुधीर बोरकुटे और उनकी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें – मुन्ना वर्मा आत्महत्या केस: सरकारी कांट्रैक्टर राधेश्याम बियानी गिरफ्तार, जांच में हुए कई खुलासे
नागपुर में अपने गांव जाने के लिए निकले एक युवक को रास्ते में ही चर्चित अपराधी सोनू गेंडा ने लूट लिया। सक्करदरा पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। भांडे प्लॉट निवासी सोनू उर्फ गेंडा राजकुमार दांडेकर (25) के खिलाफ लूटपाट, चोरी और छेड़खानी के मामले पहले भी दर्ज हो चुके हैं। परिसर में ही रहने वाला अजेंद्रकुमार बारेलाल नागेशअवर (27) अपने गांव जाने के लिए भांडे प्लॉट चौक जा रहा था।
शंकर बाबा मठ के पास गेंडा ने उसका रास्ता रोक लिया। जान से मारने की धमकी देकर जेब से 3,500 रुपये निकाल लिए। अजेंद्र से दस्तावेजों की थैली भी छीन ली और फरार हो गया। अजेंद्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज करने के साथ ही गेंडा को गिरफ्तार कर लिया।