राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (सोर्स: सोशल मीडिया)
RTMNU News: राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। 30 से ज्यादा कॉलेजों के ऑटोनॉमस होने से छात्रों से मिलने वाली फीस में करीब 3 करोड़ की कटौती हुई है। वहीं दूसरी ओर खर्चों में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है। सॉफ्टवेयर कंपनी सहित परीक्षा संबंधी कामकाज पर हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। इस हालत में आय के स्रोत निर्माण करने की बजाय विश्वविद्यालय द्वारा अनाप-शनाप कार्यों पर खर्च किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के कार्यालयों में तैनात किये गये सुरक्षा रक्षकों पर हर वर्ष 3 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। इस खर्च को कम करने की मांग सीनेट सदस्य द्वारा की गई है। इस संबंध में 5 दिसंबर को होने वाली सीनेट की बैठक में एक प्रस्ताव भी रखा गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जमनालाल बजाज प्रशासकीय इमारत, परीक्षा भवन, स्नातकोत्तर विभाग, महाराजबाग स्थित पुरानी इमारत, लॉ कॉलेज, ग्राउंड, 2 ब्वॉयज और एक गर्ल्स हॉस्टल आदि जगहों पर सुरक्षा गार्ड तैनात किये गये हैं।
वहीं दूसरी ओर नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी पर करीब 40 लाख से अधिक खर्च किए गए हैं। हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे में सभी तरह की गतिविधि रिकॉर्ड होती हैं। इसके लिए एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। इसके बावजूद करीब 150 से अधिक सुरक्षा रक्षकों की तैनाती पर सवाल उठने लगे हैं।
सीनेट सदस्य एडवोकेट मनमोहन बाजपेयी ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि सीसीटीवी और नियंत्रण कक्ष की मदद से सुरक्षा रक्षकों की संख्या कम की जा सकती है। जहां जरूरी हो वहीं तैनाती की जाये। साथ ही सुरक्षा का ऑडिट भी किया जाये। इससे वस्तुस्थिति सामने आ जाएगी।
शुक्रवार को होने वाली सीनेट बैठक में पिछली बैठक के कार्यवृत पर चर्चा की जाएगी। कार्यवृत को लेकर कई सदस्य आक्रामक रुख अपनाएंगे क्योंकि कई समितियों की बैठकें नहीं हुई हैं। वहीं समितियों का कामकाज भी धीमी गति से चल रहा है।
यह भी पढ़ें:- 1 साल में फडणवीस सरकार का प्रदर्शन कैसा? सर्वे रिपोर्ट में खुला भ्रष्टाचार से लेकर इंफ्रा तक का सच
बैठक में एक प्रबंधन परिषद सदस्य का चुनाव किया जाएगा। एससी वर्ग के एक सदस्य की सीट खाली होने के कारण चुनाव कराया जाएगा। इसके अलावा सदस्यों के प्रश्नोत्तर होंगे। वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, साथ ही सदस्यों के विश्वविद्यालय प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें मान्यता दी जाएगी।