
मतदाता सूची (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Draft Voter List Nagpur: नागपुर मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहा है। हर तरफ से आलोचनाओं के चलते जहां चुनाव आयोग और सरकार की किरकिरी हुई है वहीं अब मतदाता सूची की गुणवत्ता में भी गड़बड़ी भी उजागर हुई है। मनपा चुनाव के लिए गुरुवार से मतदाता सूची का प्रारूप जारी किया गया है।
इसके चलते प्रत्याशियों की जोन कार्यालयों में भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन जैसे ही उन्होंने मतदाता सूची का प्रारूप हाथ में लिया, उसकी दोषपूर्ण बाइंडिंग (बुकलेट बाइंडिंग) उजागर हो गई। मतदाता सूची के पन्ने हो लोगों के हाथों में आने लगे जिसे लेकर काफी किरकिरी हुई है।
मनपा ने गुरुवार को सभी जोन कार्यालयों में प्रभागवार मतदाता सूची का प्रारूप घोषित कर दिया। इच्छुक मतदाताओं को अपनी आपत्तियां और सुझाव देने के लिए 27 नवंबर तक का समय दिया गया था। सभी 10 जोन कार्यालयों में कनिष्ठ अभियंताओं समेत विभिन्न कर्मचारियों को टेबल पर प्रारूप मतदाता सूची रखी गई हैं।
प्रभागों में न्यूनतम 46,000 से अधिकतम 82,000 मतदाताओं के नाम हैं, इसलिए प्रारूप मतदाता सूची एक पुस्तिका के रूप में है। गुरुवार को मतदाता सूची की घोषणा होते ही पूर्व पार्षदों समेत इच्छुक पक्षों की जोन कार्यालय में भीड़ लग गई लेकिन मतदाता सूची पुस्तिका के पन्ने पलटते समय यह उनके हाथ में आ गई, इसलिए मतदाता सूची तैयार करने की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन लग गया है।
मनपा चुनाव के लिए प्रभागवार पुरुष और महिला मतदाताओं की सूची भी तैयार कर ली गई है। वार्ड 29 में सबसे ज्यादा 82,270 मतदाता हैं। इनमें से 41,014 पुरुष और 41,012 महिला मतदाता है। अन्य में एक मतदाता शामिल है। सबसे कम 46,537 मतदाता वार्ड 38 में है। इनमें से 28,235 पुरुष, 23,300 महिला मतदाता है।
यह भी पढ़ें – गुजरात के पास गिरवी रखा महाराष्ट्र…कांग्रेस के बयान से मची खलबली, बोले- वोट चोरी मुद्दा नहीं
शहर के 38 वाडों में 256 ट्रांसजेंडर मतकता है। इनमें से सबसे अधिक संख्या वार्ड 1 में 45 है। वार्ड 31 और 34 में कोई ट्रांसजेंडर मतदाता नहीं है, वार्ड 16 और 29 में एक-एक, वार्ड 10, 12, 18, 21, 28 32, 38 में 2-2, वार्ड 5, 11, 23, 27, 33, 35, 36 में 3-3, वार्ड 2, 14, 18, 37 में 4-4, वार्ड 24, 30 में 5-5, वार्ड 4 और 25 में 6-6: वार्ड 3 और 6 में 7-7, वार्ड 8, 9 और 22 में 8-8, वार्ड 7 में 10: वार्ड 15 और 26 में 12-12, वार्ड 17 में 15, वार्ड 19 में 21 और वार्ड 20 में 28 ट्रांसजेंडर मतदाता है।






