नागपुर में पावर कट (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Power Cut in Nagpur: नागपुर शहर के विविध भागों में नियमित मेंटेनेंस के साथ ही ट्रांसफार्मर लगाने, बिजली के खंभे खड़ा करने, केबल जोड़ने के कार्य आदि के लिए 20 अगस्त को अलग-अलग समय में 3 से 4 घंटों तक बिजली बंद रखी जाएगी। महावितरण ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
कांग्रेसनगर जोन में अर्जुन पार्क, पृथ्वीराजनगर, मॉडेल मिल सोसाइटी, साईं श्रद्धा पार्क, अथर्व 2, 3 व 6, पिरामिड ब्लोसम, न्यू हनुमाननगर, विठ्ठलवाड़ी, राजापेठ। टेलिकॉमनगर, स्वावलंबीनगर, फ्रेंड्स कॉलनी, रवींद्रनगर, गावंडे लेआउट, पायोनियर सोसाइटी, भांगे विहार, तलमले लेआउट, नेताजी कॉलोनी, रेंघेनगर, भवंस, एनआईटी, पन्नासे लेआउट, वर्धा रोड, लंदन स्ट्रीट, खामला रोड, स्नेहनगर परिसर, लक्ष्मीनगर परिसर, पांढराबोडी, बाजीप्रभुनगर, हिलटॉप, तिलकनगर में सुबह कहीं 8 से 12 तो कहीं 9 से 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
महल जोन में ओमनगर, नेहरूनगर, तिरंगा चौक, शिवनगर, सक्करदरा, ओंकारनगर, सद्भावनानगर, स्वराजनगर, गजानननगर, संत साईंकृपा सोसाइटी, मनीषनगर, शिवाजीनगर, भुतेश्वरनगर, नंदाजीनगर, जूनी शुक्रवारी सहित अनेक बस्तियों में बिजली बंद रखी जाएगी।
गांधीबाग जोन में भी लाल इमली चौक, गोलीबार चौक, गांजाखेत, खदान, छोटी खदान, नांदबाजी डोब, देवघर मोहल्ला, एवीजी लेआउट, सुदर्शन चौक, लकड़गंज, वर्धमाननगर, सुदर्शन चौक, स्मॉल फैक्टरी परिसर, शाहू मोहल्ला, भवानी हॉस्पिटल, भवानीनगर, पूनापुर रोड, गांधीबाग, तेलीपुरा, अशोकनगर, मोहकरवाड़ी, जैन मंदिर रोड में बिजली सुबह के समय बंद रहेगी। सिविल लाइंस जोन में चोकसे कॉलोनी, ठाकरे कॉलोनी, मायानगर, सुरेंद्रगढ़, मानवसेवानगर, मालाबेन कॉलोनी, गजानन सोसाइटी, फुटाला बस्ती में बिजली बंद रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें – 20 हजार करोड़ रुपये डकार गए ये 2 मंत्री, संजय राउत ने खोली पोल, भूखंड घोटाले का लगाया आरोप
मध्य रेल, नागपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय दिया। नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक आरपीएफ कांस्टेबल ने एक नाबालिग लड़की को एक लड़के के साथ संदिग्ध हालत में देखा। दोनों को आरपीएफ पोस्ट लाया गया जहां चाइल्ड हेल्प डेस्क की मदद से पूछताछ की गई। मामले की सूचना चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और संबंधित स्थानीय पुलिस थाने को दी गई।
इसी प्रकार, मंडल के बल्लारशाह स्टेशन पर एक आरपीएफ निरीक्षक को प्लेटफॉर्म 4 पर एक नाबालिग लड़की संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। मामले की सूचना तुरंत चाइल्ड लाइन बल्लारशाह को दी गई। उनकी टीम मौके पर पहुंची, परामर्श किया और चिकित्सीय जांच तथा आवश्यक औपचारिकताओं के बाद बच्ची को आगे की देखभाल हेतु चाइल्ड लाइन को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया।