घर में लगी आग (डिजाइन फोटो)
Nagpur Police: यशोधरानगर के बिनाकी मंगलवारी परिसर में रविवार की शाम जानलेवा हादसा होने से बच गया। पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान घर में भोजन बनाते समय सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। परिवार के दर्जनभर लोग घर के भीतर ही फंस गए। गश्त पर निकले पुलिस दल ने लोगों की भीड़ दिखाई दी और पूछताछ करने पर घटना का पता चला।
स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस दल ने परिवार के सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई। बिनाकी मंगलवारी निवासी सूर्यभान सांगड़ीकर ने रविवार की शाम अपने घर में ही नाती के नामकरण का कार्यक्रम आयोजित किया था। भोजन बनाने का काम घर में ही चल रहा था। शाम 4 बजे के दौरान सिलेंडर लीक होने के कारण घर में आग लग गई।
इसी दौरान यशोधरानगर थाने के इंस्पेक्टर सुहास राउत, हेड कांस्टेबल गणेश गुप्ता, रितेश दुधे, चंद्रकांत कटरे और मनोज ढोले वहां गश्त पर निकले थे। लोगों की भीड़ जमा थी और चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दीं। पुलिस दल ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। तभी घर में परिवार के सदस्य फंसे होने का पता चला।
स्थानीय नागरिक कृष्णा टाकलीकर, आकाश डोरले, हेमंत डोरले, आकाश टाकलीकर, जागेश्वर अरईकर और उमाकांत मोहाड़ीकर की मदद से पुलिस ने खुद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। घर के भीतर फंसे जीतू सांगड़ीकर (34), रोशनी सांगड़ीकर (38), काजल सांगड़ीकर (28), शांताबाई नंदनवार (53), उषा सांगड़ीकर (54), रूही सांगड़ीकर (70), 4-5 छोटे बच्चे और 7 दिन के दूधमुहे बच्चे को मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकालने में कामयाबी मिली।
उषा सांगड़ीकर के हाथ आग में झुलस गए थे, इसीलिए उन्हें तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। तब तक दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाई गई। समय रहते पुलिस दल एक्शन मोड पर आ गया और स्थानीय नागरिकों ने साहस दिखाकर परिवार के सदस्यों की जान बचाई।
यह भी पढ़ें – शालार्थ ID घोटाला: 2 स्कूलों के लिपिक SIT की गिरफ्त में, निनावे बंधुओं को पूछताछ के लिए बुलाया
जरीपटका पुलिस ने गश्त के दौरान मिली जानकारी के आधार पर 2 युवकों को ड्रग्स बेचने की तैयारी में गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में श्रावस्तीनगर, जरीपटका निवासी प्रतीक दिनेश बोरकर (22) और स्वीपर कॉलोनी, बेजनबाग निवासी रितेश उर्फ कर्मा परिक्षित खोब्रागड़े (23) का समावेश है। इंस्पेक्टर अरुण क्षीरसागर, एपीआई आशीष मोरखेड़े, हेडकांस्टेबल नितिन राणे, आशीष कापसे, भागवत येलेकर और अमोल शनिवार रात 1.15 बजे के दौरान परिसर में गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान जानकारी मिली कि बाराखोली के शिव मंदिर के पास 2 युवक ड्रग्स की बिक्री कर रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस ने परिसर में घेराबंदी करके प्रतीक और रितेश को दबोचा। पंच के समक्ष दोनों की तलाशी ली गई। प्रतीक के पास 3 जिपलॉक पन्नी में 1.64 ग्राम और रितेश के पास 3.81 ग्राम एमडी बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल सहित 1.30 लाख रुपये का माल जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। उन्हें माल की आपूर्ति करने वाले की तलाश जारी है।